एयरटेल के इन तीनों नए प्रीपेड प्लान्स की वैधता 28 दिनों की है और यह डाटा, टॉकटाइम और टैरिफ बेनिफिट के साथ आते हैं।
एयरटेल ने अपने नए पीपेड प्लान्स की रेंज पेश कर दी है जिसके तहत एक ही प्लान में टॉकटाइम, 4G/3G डाटा और टैरिफ बेनिफिट मिल रहे हैं। इन पैक्स की ख़ास बात यह है कि इनके लिए यूज़र्स को बहुत अधिक कीमत नहीं चुकानी है। कंपनी का कहना है कि रिसर्च और ग्राहकों के फीडबैक के बाद इन नए रिचार्ज पैक्स को पेश किया गया है। इन प्लान्स में 35, 65 और 95 रूपये के रिचार्ज शामिल हैं।
एयरटेल शुरुआत में ये पैक्स तमिलनाडु, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पंजाब में पेश करेगा और इसके बाद कुछ हफ़्तों बाद देश के अन्य हिस्सों में ये रिचार्ज पेश किये जाएंगे। एयरटेल का दावा है कि ये प्लान्स डाटा, कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और SMS आदि के लाभ के साथ आएंगे।
एयरटेल का नया 35 रूपये का कॉम्बो रिचार्ज
इस प्लान में 100MB 3G / 4G डाटा, 26.66 रूपये का टॉकटाइम, लोकल और STD कॉल्स 1 पैसा प्रति सेकंड का टैरिफ मिल रहा है और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
एयरटेल का नया 65 रूपये का कॉम्बो रिचार्ज
इस प्लान में 200MB डाटा, 65 रूपये का टॉकटाइम, लोकल और STD कॉल्स 1 पैसा प्रति सेकंड का टैरिफ मिल रहा है और इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।
एयरटेल का नया 95 रूपये का कॉम्बो रिचार्ज
95 रूपये के इस नए प्लान में 500MB 3G / 4G डाटा, 95 रूपये का टॉक टाइम मिल रहा है। इस प्लान में टैरिफ रेट 1 पैसा प्रति 2 सेकंड हो जाता है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।