Airtel offers JioHotstar Subscription on All Postpaid Plans
IPL यूजर्स के लिए Airtel ने तोहफा पेश किया है. Airtel ने अपना नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. जिसके साथ आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. इससे आप फ्री में IPL का मजा ले सकते हैं. आपको बता दें कि Airtel ने अपने यूजर्स के लिए एक नया 301 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है.
यह प्लान JioHotstar के फायदे के साथ आता है. अगर आपको नहीं पता, तो बता दें कि भारतीय टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों JioHotstar के साथ नए-नए प्रीपेड प्लान्स ला रही हैं. इनका मकसद है IPL (Indian Premier League) की दीवानगी को भुनाना है. जो यूजर्स IPL 2025 को JioHotstar पर देखना चाहते हैं, वो इन मोबाइल प्लान्स को सब्सक्राइब करके बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के एक्सेस पा सकते हैं.
Airtel का 301 रुपये वाला प्रीपेड प्लान आपको हर दिन 1GB डेटा देता है. इसके साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन का ऑप्शन भी है. इसमें JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिसकी वैलिडिटी तीन महीने यानी 90 दिन की है. लेकिन ध्यान दें—प्लान की सर्विस वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन की है.
यानी 28 दिन तक आपको डेटा, कॉलिंग और SMS मिलेंगे पर JioHotstar का मजा आप 90 दिनों तक ले सकते हैं—बशर्ते आपके पास इंटरनेट कनेक्शन हो.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
Airtel ने IPL के दीवानों के लिए दो और नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं, ताकि आप अपने फोन से सीधे मैच स्ट्रीम कर सकें. ये प्लान्स 100 रुपये और 195 रुपये के हैं और दोनों डेटा वाउचर्स हैं. मतलब, इन्हें यूज करने के लिए आपके पास पहले से एक एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. 100 रुपये वाला प्लान 5GB डेटा और 30 दिन की JioHotstar सब्सक्रिप्शन देता है, जबकि 195 रुपये वाला प्लान 15GB डेटा और 90 दिन की JioHotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है.
अगर आप Airtel का प्लान नहीं लेना चाहते तो JioHotstar को सीधे प्लेटफॉर्म से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं. इसके कई टियर हैं—मोबाइल (499 रुपये/साल), सुपर (899 रुपये/साल) और प्रीमियम (1,499 रुपये/साल). हर प्लान में अलग-अलग फायदे हैं, जैसे प्रीमियम में ऐड-फ्री एक्सपीरियंस (लाइव इवेंट्स को छोड़कर). लेकिन Airtel के इन प्लान्स के साथ आपको सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है, तो ये डील ज्यादा स्मार्ट लगती है.
रिचार्ज के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स