एयरटेल ने प्रीपेड यूज़र्स के लिए खास वॉइस कॉल्स प्लान किया पेश, कीमत 299 रूपये
एयरटेल के 299 रूपये के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स मिल रही हैं और यह कॉल्स रोमिंग नेटवर्क पर भी मान्य है।
भारती एयरटेल ने नया वॉइस-ऑनली टैरिफ प्लान पेश किया है ताकि कंपनी के प्रीपेड यूज़र्स बिना किसी सीमा के अनलिमिटेड कॉल्स का आनंद ले सकें। 299 रूपये का यह नया प्लान कई अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान्स के बाद सामने आया है और इसमें यूज़र्स को कोई डाटा बेनिफिट भी नहीं मिल रहा है। यह नया प्लान केवल हैवी वॉइस कॉलिंग यूज़र्स के लिए बेहतर है क्योंकि इसके ज़रिए पूरे देश में अनलिमिटेड कॉल्स की जा सकती हैं। एयरटेल के 299 रूपये के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स मिल रही हैं और यह कॉल्स रोमिंग नेटवर्क पर भी मान्य है। इसके अलावा इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं और इसकी वैधता 45 दिनों की है, लेकिन निराशा की बात यह है कि इस प्लान में डाटा बेनिफिट नहीं मिल रहा है।
अभी यह बात भी क्लियर नहीं है कि SMS बेनिफिट रोमिंग पर मान्य है या नहीं। इस समय टेलिकॉम ऑपरेटर्स अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान्स पर अधिक ध्यान दे रहे हैं जिसमें डाटा बेनिफिट के साथ वॉइस कॉल्स और SMS भी मिल रहे हों। एयरटेल के कई अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान्स मौजूद हैं जो 199 रूपये से शुरू होकर 999 रूपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं।
यह प्लान खासतौर से उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो मौजूद कॉम्बो प्लान्स के मुकाबले बेहतर वैधता के वॉइस प्लान्स चाहते हैं। 299 रूपये के आसपास एयरटेल के दो 249 और 349 कॉम्बो प्लान्स मौजूद हैं जो अनलिमिटेड कॉल्स भी ऑफर करते हैं लेकिन इनकी वैधता केवल 28 दिनों की है, जबकि इस नए प्लान की वैधता 45 दिनों की है।
एयरटेल के 199 रूपये के अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 1.4GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं जिसकी वैधता 28 दिनों की है। याद दिला दें, एयरटेल ने रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए वॉइस कॉल से FUP लिमिट हटा दी है।