597 रूपये के इस नए प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल्स का लाभ बिना किसी FUP लिमिट के साथ मिल रहा है।
भारती एयरटेल ने 597 रूपये का प्रीपेड पान पेश किया है जिसकी वैधता 168 दिनों की है। एयरटेल इस प्लान में वोयस कॉल्स, SMS और डाटा बेनिफिट दे रहा है, लेकिन यह प्लान खासतौर से हैवी वोयस कॉलिंग यूज़र्स को लाभ पहुँचाएगा। एयरटेल का यह प्लान चुनिंदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और इन यूज़र्स को बिना किसी FUP लिमिट के साथ अनलिमिटेड वोयस कॉल्स का लाभ मिल रहा है। इस प्लान की निराशा वाली बात यह है कि यह प्लान एयरटेल के सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है, केवल कुछ ही यूज़र्स इसका लाभ उठा सकते हैं।
यह प्लान 168 दिनों के लिए वैध है। प्लान में यूज़र्स को बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और 10GB डाटा मिल रहा है।
अगर एयरटेल के अन्य लम्बी-अवधि के प्लान की चर्चा करें तो 995 रूपये के प्लान में यूज़र्स को 180 दिन की वैधता मिलती है। इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और प्रतिमाह 1GB डाटा मिलता है, इस प्लान में भी कॉल्स के लिए कोई लिमिट शामिल नहीं की गई है