टेलीकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel ने हाल ही में अपना 998 रुपए का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। लम्बी वैध्यता के साथ प्लान्स को पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए कंपनी 336 दिनों की वैध्यता के साथ इस प्लान को लेकर आयी है।
खास बातें:
Airtel ने लॉन्च किया 1,699 रुपए का भी प्लान
जियो और वोडाफोन आईडिया को मिलेगी टक्कर
अभी तक 998 रुपए का प्लान नहीं हुआ पेश
मार्किट में अपनी जगह बनाये रखने के लिए और बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को कड़ी टक्कर देने के लिए Bharti Airtel ने 998 रुपए का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैध्यता 336 दिनों की है। Airtel का यह नया प्लान 597 रुपए के प्लान के साथ ही लॉन्च हुआ है और इस प्लान की वैध्यता 168 दिनों की है। ये दोनों ही प्लान्स उन Airtel यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद हैं जो एयरटेल के मिनिमम रिचार्ज स्कीम से हर महीने रिचार्ज करते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Vodafone Idea ने अभी तक कोई 597 रुपए के रिचार्ज और साथ ही 998 रुपए के रिचार्ज को लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में Airtel पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन चुका है जो यह प्लान्स लम्बी वैध्यता के साथ लेकर आ रहा है। Airtel ने एक सालाना प्लान 1,699 रुपए का लांच किया है जो 1GB रोज़ाना डाटा मिलता है। इसके साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड वौइस् कॉल्स के साथ 100 SMS रोज़ाना 365 दिनों के लिए मिलते हैं।
Bharti Airtel 998 Prepaid Recharge में क्या है खास?
Airtel के 998 रुपए के प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल, STD और बिना किसी FUP के भारत भर में नेशनल रोमिंग कॉल्स मिलतीं हैं। इसके साथ ही इसमें आपको 12GB डाटा भी वैध्यता तक मिलता है। इतना ही नहीं, 300 SMS भी हर महीने यूज़र्स को मिलेंगे जो हर 28 दिन बाद रिन्युअल होंगे। Airtel के इस प्लान की वैलिडिटी रिचार्ज के समय से 336 दिनों तक की है।
Bharti Airtel 597 रुपए के रिचार्ज में क्या है खास?
एयरटेल के 597 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज को वापस लाया गया है जिससे यह Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) को टक्कर दे सके। इसमें आपको देश भर में बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड वौइस् कालिंग के साथ 6GB डाटा के साथ मंथली 300 SMS मिलते हैं। यह प्लान 168 दिनों के लिए रिचार्ज के समय से आता है। इसके साथ ही एयरटेल यूज़र्स को Airtel TV app का एक्सेस भी मिलेगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!