Airtel ने चार नए International रोमिंग रिचार्ज प्लान्स को भारत में launch कर दिया है। इस लिस्ट में Rs 648, Rs 755, Rs 799 और Rs 1,199 के प्लान्स शामिल हैं। शुरुआत करें Rs 648 के एयरटेल प्लान की तो इसमें 100 इनकमिंग कॉल मिनट, देशभर और लोकल एरिया में 100 मिनट वॉयस कॉल्स और आउटगोइंग कॉल्स मिलती हैं। प्लान में 500MB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं।
ध्यान देना होगा कि Rs 648 के प्लान में Iraq, Japan, Nepal, Brazil, Iran, Jordan, Palestine, Qatar, Russia और Saudi Arabia जैसे देश कवर होते हैं। इसके अलावा, बात करें Airtel के Rs 755 के इंटरनेशनल रोमिंग प्लान की तो इसमें 1GB डाटा बेनेफिट्स मिलते हैं। प्लान में ये डाटा बेनिफिट पांच दिनों के लिए उपलब्ध है। Airtel का यह इंटरनेशनल प्लान Rs 755 में आता है और इस प्लान में Albania, Bahamas, Bhutan, Canada, Hong Kong, Iran, Italy, और Korea जैसे देश कवर होते हैं। इसके अलावा लिस्ट में Mexico, Nepal, New Zealand, Sri Lanka, Thailand, UK और US भी शामिल हैं।
अब बात करें Rs 799 के इंटरनेशनल प्लान की तो यह लोकल और इनकमिंग कॉल्स के लिए 100 लोकल मिनट मिलते हैं और इसकी अवधि 30 दिनों की है। प्लान में Albania, Armenia, Australia, Bahamas, Bangladesh और Canada को कवर किया गया है। लिस्ट में China, Hong Kong, Iran, Iraq, Japan, New Zealand और US शामिल है।
कम्पनी ने Rs 1,199 का इंटरनेशनल रोमिंग प्लान 1GB डाटा के साथ आता है। प्लान में 30 दिनों के लिए लोकल इनकमिंग और आउटगोइंग 100 मिनट मिलते हैं। Airtel के ये रिचार्ज प्लान उन सभी देशों को कवर करता है जो Rs 755 और Rs 799 के प्लान्स में शामिल हैं। ये जानकारी DreamDTH द्वारा रिपोर्ट किया गया है।
Airtel का Rs 179 का प्रीपेड रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है और प्लान में कुल 2GB डाटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, 300SMS और Bharti AXA Life Insurance की ओर से 2 लाख रूपये का कवर मिलता है। रिचार्ज प्लान में विंक म्यूज़िक को भी शामिल किया गया है जो फ्री म्यूज़िक डाउनलोड और एयरटेल Xstream ऐप का एक्सेस मिलता है।