टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vi) हो या एयरटेल (Airtel) अभी प्रतिदिन 2GB, 3GB डाटा वाले प्लान ऑफर करती हैं।
हाल ही में कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं
आज हम आपको रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vi) हो या एयरटेल (Airtel) के सस्ते प्रतिदिन 2GB डाटा (daily data) वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं जो आपको ज़रूर पसंद आएंगे
टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vi) हो या एयरटेल (Airtel) अभी प्रतिदिन 2GB, 3GB डाटा वाले प्लान ऑफर करती हैं। हाल ही में कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं। आज हम आपको रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vi) हो या एयरटेल (Airtel) के सस्ते प्रतिदिन 2GB डाटा (daily data) वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं जो आपको ज़रूर पसंद आएंगे।
Jio का Rs 2879 में आने वाला प्लान (प्रतिदिन का खर्च 7.8 रूपये)
Rs 2879 के जियो (Jio) के रिचार्ज प्लान (recharge plan) में प्रतिदिन 2GB डाटा (daily data) मिलता है। कंपनी इस प्लान के साथ 365 दिन की वैधता देती है जिस हिसाब से एक के रिचार्ज (recharge) का खर्च Rs 7.8 बैठता है। प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा (daily 2GB data), अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा, यूजर्स जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी पा सकते हैं।
Vodafone का Rs 539 में आने वाला प्लान (प्रतिदिन का खर्च 9.6 रूपये)
वोडाफोन आइडिया (Vi) की बात करें तो कंपनी Rs 539 में 56 दिन की वैधता के लिए हर रोज़ 2GB डाटा ऑफर कर रही है। इस तरह प्लान में कुल 112GB डाटा मिल रहा है। इसके अलावा, आप अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100SMS का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और Vi Movies & TV Classic का मुफ्त एक्सेस का फ्री एक्सेस मिलता है।
Airtel का Rs 2,999 में आने वाला प्लान (प्रतिदिन का खर्च 8.2 रूपये)
एयरटेल (Airtel) का यह प्लान Rs 2,999 में 365 दिन की वैधता ऑफर कर रहा है। इस तरह दिन का खर्च 8.2 रूपये बैठता है। प्लान में हर दिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और हर दिन 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके साथ ही ग्राहक, डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन (Prime Video Mobile Edition), फ्री हैलोट्यून, विंक म्यूज़िक आदि सेवाओं का फ्री लाभ उठा सकते हैं।
नोट: Airtel, Vi और Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!