Airtel-Jio-Vi जल्द ला सकते हैं बिना डेटा वाले प्लान, काफी समय से हो रही डिमांड, यूजर्स को होगा फायदा

Airtel-Jio-Vi जल्द ला सकते हैं बिना डेटा वाले प्लान, काफी समय से हो रही डिमांड, यूजर्स को होगा फायदा

2 SIM Card रखने वालों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है. कई दिनों से मांग चल रही था कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे Airtel, Jio, BSNL और Vi को केवल कॉल और SMS वाले प्लान भी पेश करने चाहिए. लोगों की मांग है कई लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उनको डेटा के साथ प्लान लेने की जरूरत नहीं है. अब कंपनियां जल्द Voice और SMS प्लान पेश कर सकती हैं.

CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई जल्दी ही टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी कर सकता है. जिससे टेलीकॉम कंपनियों को जल्द वॉयस और SMS पैक लॉन्च करने होंगे. इससे देश के करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा. ज्यादातर सिनियर सिटीजन या 2 सिम इस्तेमाल करने वालों को इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है.

लेकिन, वर्तमान में टेलीकॉम कंपनियां के प्लान इंटरनेट के साथ आते हैं. ऐसे में ना चाहते हुए भी लोगों को इंटरनेट वाला प्लान लेना पड़ता है जो उन्हें काफी महंगा पड़ता है. केवल 2G सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्राई इसके लिए जल्द टेलीकॉम कंपनियों को नए निर्देश जारी करने वाली है.

यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!

30 करोड़ से ज्यादा 2G यूजर्स

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2G सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 30 करोड़ से ज्यादा है. आपको बता दें कि इसको लेकर ट्राई ने जुलाई में इस पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया था. ट्राई के निर्देश के बाद Airtel, Jio जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स को वॉयस और मैसेज के साथ पैक लॉन्च करने होंगे. इन पैक के साथ मिनिमम डेटा या डेटा नहीं दिया जाएगा.

अधिकतम 9 सिम एक आधार कार्ड पर

एक और नियम के तहत एक यूजर अपने नाम पर अधिकतम 9 सिम ही निकाल सकता है. इससे ज्यादा सिम होने पर यूजर्स को जुर्माना लगाया जा सकता है. यूजर्स आधार से लिंक्ड सिम कार्ड की डिटेल्स सरकारी पोर्टल पर चेक कर सकते हैं. इससे उन्हें एक आधार कार्ड पर कितने सिम जारी हुए हैं उसकी जानकारी मिल जाती है.

इसके लिए यूजर्स संचार साथी पोर्टल पर जा सकते हैं. यहां पर वह ना यूज होने वाले या अनऑथोराइज्ड सिम को बंद करने की भी रिक्वेस्ट दे सकते हैं. एक और नियम के तहत मोबाइल नंबर डिसकनेक्ट होने के 90 दिन के बाद ही किसी दूसरे को वह नंबर कंपनी जारी कर सकती है. लेकिन, ट्राई के निर्देश के बाद कंपनियों को बिना डेटा वाले सस्ते प्लान पेश करने होंगे. जिससे करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo