Airtel-Jio-Vi ने पेश किया नेटवर्क कवरेज मैप, चेक कर पाएंगे आपके एरिया में किसका टावर बढ़िया

Airtel-Jio-Vi ने पेश किया नेटवर्क कवरेज मैप, चेक कर पाएंगे आपके एरिया में किसका टावर बढ़िया

Airtel, Reliance Jio, और Vodafone Idea यूजर्स के लिए खुशखबरी है. भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स Bharti Airtel, Reliance Jio, और Vodafone Idea ने अपनी-अपनी वेबसाइट्स पर नेटवर्क कवरेज मैप्स उपलब्ध करा दिए हैं. इस कदम से यूजर्स को अपने इलाके में नेटवर्क कवरेज की सही जानकारी मिलेगी, जिससे ऑपरेटर चुनना आसान हो जाएगा.

यह कदम टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के उस निर्देश के बाद उठाया गया है. निर्देश में मोबाइल कैरियर्स को अपनी वेबसाइट्स पर जियोस्पेशियल कवरेज मैप्स दिखाने को कहा गया था. इन मैप्स से यूजर्स उन इलाकों को देख सकते हैं जहां वायरलेस वॉयस और ब्रॉडबैंड सर्विसेज उपलब्ध हैं.

TRAI का नेटवर्क कवरेज मैप्स के लिए निर्देश

यह निर्देश TRAI के संशोधित क्वालिटी ऑफ सर्विस (QoS) नियमों का हिस्सा है, जो 1 अक्टूबर 2024 से लागू हुए थे. इसका मकसद यूजर्स को सही टेलीकॉम ऑपरेटर चुनने में मदद करना है. TRAI ने पिछले साल नवंबर में TelecomTalk को बताया था, “मोबाइल नेटवर्क कवरेज की जानकारी QoS के नजरिए से जरूरी है.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

बिना कवरेज वाले इलाके में अच्छी QoS की उम्मीद नहीं की जा सकती. सर्विस-वाइज जियोस्पेशियल कवरेज मैप्स की उपलब्धता से यूजर्स सूचित निर्णय ले सकेंगे.” टेलीकॉम कंपनियों को 1 अप्रैल 2025 तक इन मैप्स को लागू करना था.

कवरेज मैप्स कहां मिलेंगे?

Airtel, Jio, और Vodafone Idea ने अपनी वेबसाइट्स पर नेटवर्क कवरेज मैप्स लाइव कर दिए हैं. Airtel का मैप ‘Check Coverage’ सेक्शन में, Jio का ‘Coverage Map’ में, और Vodafone Idea का ‘Network Coverage’ लिंक पर जाना होगा. हालांकि, BSNL की वेबसाइट पर अभी यह ऑप्शन नहीं आया है.

Airtel का नेटवर्क कवरेज

Airtel यूजर्स को 2G, 4G, और 5G कवरेज चेक करने का ऑप्शन देता है. लेकिन जब इसे टेस्ट किया गया तो मैप काम नहीं कर रहा था. इस वजह से हम कवरेज वेरिफाई नहीं कर सके. आप airtel.in/wirelesscoverage/ पर जाकर कवरेज चेक कर सकते हैं.

Jio का 5G और 4G कवरेज मैप

Jio यूजर्स को अपने इलाके में 4G, 5G, और 4G+5G कवरेज चेक करने की सुविधा देता है. आप एड्रेस या पिन कोड डालकर या मैप के लोकेशन आइकन पर टैप करके 4G+5G, 5G, या 4G ऑप्शन चुन सकते हैं. Jio का मैप आखिरी बार 1 मार्च 2025 को अपडेट हुआ था. इसके लिए आपको jio.com/selfcare/coverage-map/ पर जाना होगा.

Vi का कवरेज मैप

Vodafone Idea का कवरेज मैप यूजर्स को अपने इलाके में 2G, 4G, और 5G नेटवर्क कवरेज चेक करने की सुविधा देता है. इसके लिए आपको myvi.in/vicoverage पर जाकर चेक करना होगा.

BSNL का कवरेज मैप

अभी तक BSNL की वेबसाइट पर कवरेज मैप का कोई नेविगेशन लिंक नहीं मिला है.

Airtel का ओपन नेटवर्क

यह भारतीय यूजर्स के लिए नया नहीं है. 2015 में शुरू हुए Project Leap के तहत Airtel ने जून 2016 में भारत का पहला ओपन नेटवर्क लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को टावर मैप्स, कमजोर स्पॉट्स, और मजबूत जोन्स की जानकारी दी जाती थी.

यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo