टेलीकॉम कंपनियां आजकल प्रीपेड (Prepaid) मोबाइल ग्राहकों के लिए अलग-अलग कीमतों के कई रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) लेकर आ रही हैं। कुछ ग्राहक 28 दिन का प्लान (Plan) चाहते हैं, जबकि अन्य एक साल का रिचार्ज (Recharge) पसंद करते हैं। कम कीमत में 199 रुपये का रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) काफी लोकप्रिय है। रिलायंस जियो (Jio) (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (Idea) (वी) जैसी तीन कंपनियां 199 रुपये के प्लान (Plan) पेश करती हैं। हालांकि, देखना यह होगा कि किस कंपनी के प्लान (Plan) में ज्यादा बेनिफिट्स मिल रहे हैं। आज हम आपको इस प्लान (Plan) के ऑफर्स और बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसे भी पढ़ें: iPhone 13 Mini भारत मेँ अमेरिका से हजारों रूपये महंगा, जानें 13 अलग-अलग देशों मेँ नए iPhone की कीमत
जियो (Jio) के 199 रुपये के प्लान (Plan) के यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलेगा। साथ ही जियो (Jio) नेटवर्क से जियो (Jio) अनलिमिटेड कॉलिंग और नॉन-जियो (Jio) नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट का समय दिया जाएगा। इस प्लान (Plan) के तहत यूजर्स को 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। इतना ही नहीं कंपनी इस प्लान (Plan) पर जियो (Jio) ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देगी। बता दें कि इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसे भी पढ़ें: Airtel का धमाका: Rs 499 में सेविंग अकाउंट पर 6% इंटरेस्ट, हर महीने कैशबैक और Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस, जानें क्या है ऑफर
एयरटेल (Airtel) के 199 रुपये में इस प्लान (Plan) पर प्रतिदिन 1GB डेटा मिलेगा। इससे सभी नेटवर्क पर लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉल अनलिमिटेड की सुविधा मिलेगी। इस प्लान (Plan) में कोई FUP लिमिट नहीं है। साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 24 दिनों के लिए रखी गई है। इसे भी पढ़ें: iPhone 13 Pre-Order: आज से शुरू हो रहे हैं भारत में नए आईफोन के लिए प्री-ऑर्डर, जानें क्या है तरीका
Vodafone के 199 रुपये के प्लान (Plan) में प्रतिदिन 1GB डेटा मिलता है। साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड मिनट्स दिए जाएंगे। साथ ही लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स पूरी तरह से फ्री हैं। इस प्लान (Plan) के साथ आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। साथ ही इस पैक में कंपनी Vodafone Play और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री दे रही है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 24 दिनों की है। इसे भी पढ़ें: Realme ने 3 हज़ार से कम में लॉन्च किया नया स्मार्ट डिवाइस, जानें इसके खास फीचर
Reliance Jio VS Bharti Airtel VS Vi (Vodafone Idea) के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के बारे में यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी!