Airtel Recharge Plan
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आई है। यह प्लान 451 रुपए में आता है और इसमें एक OTT बेनेफिट भी शामिल है। ओटीटी बेनेफिट नए लॉन्च हुए JioHotstar का है। ध्यान दें कि 451 रुपए वाले इस एयरटेल प्लान में किसी भी तरह की कोई सर्विस वैलीडिटी शामिल नहीं है।
यह प्लान केवल उन लोगों के लिए बना है जो एक डेटा वाउचर तलाश रहे हैं। इसका मतलब है कि अगर आप 451 रुपए वाले प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं, तो इसके काम करने एक लिए आपके पास पहले एक बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान होना जरूरी है। आइए इस वाउचर के बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra का प्राइस गिरा ऊंचाइयों से, अब कीमत रह गई इतनी सी, आप खरीदने दौड़ पड़ेंगे
एयरटेल का 451 रुपए वाला प्लान 30 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। फिर से ध्यान रखें कि यह कोई सर्विस वैलीडिटी नहीं है। यह प्लान 50GB डेटा के साथ आता है और इसमें 3 महीनों के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन मिलता है। ऐसा लगता है कि यह प्लान उन ग्राहकों पर केंद्रित है जो अपने फोन से IPL स्ट्रीम करना चाहते हैं।
इस प्लान के अलावा, IPL 2025 से पहले एयरटेल ने कई अन्य प्रीपेड प्लांस भी पेश किए थे। उनकी कीमत 100 रुपए और 195 रुपए है। ये दोनों प्लांस भी डेटा वाउचर्स हैं। 100 रुपए वाले प्लान के साथ यूजर्स को 5GB डेटा मिलता है और 195 रुपए वाले प्लान के साथ उन्हें 15GB डेटा मिलता है। 100 रुपए वाला प्लान 30 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल ऑफर करता है जबकि 195 रुपए वाला प्लान 90 दिनों या तीन महीनों के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल ऑफर करता है।
Airtel के पास और भी कई प्रीपेड मोबाइल प्लांस मौजूद हैं जो जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन के साथ आते हैं और साथ ही साथ सर्विस वैलीडिटी भी देते हैं। उन प्लांस की कीमत 3999 रुपए, 549 रुपए, 1029 रुपए और 398 रुपए है। इस समय एयरटेल अपने सभी मोबाइल पोस्टपेड प्लांस के साथ भी जियोहॉटस्टार मोबाइल एक्सेस ऑफर कर रहा है।