भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel ने अपनी पेशकशों की लिस्ट में चुपके से एक नया 279 रुपए का प्रीपेड प्लान शामिल किया है। अब यह प्लान एयरटेल की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर देखा जा सकता है। यह एक अनोखा प्लान है क्योंकि यह ग्राहकों को कम कीमत पर वैलिडिटी तो देता है, लेकिन दूसरी तरह के लाभ छीन लेता है। यह वास्तविक तौर पर एक पुराने जमाने का प्लान है और अब हम एयरटेल की ओर से ऐसे और भी प्लांस देख रहे हैं।
इस टेल्को ने हाल ही में 70 दिनों की वैलडिटी के साथ एक 395 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया था, और अब 45 दिनों की वैलिडिटी के साथ यह 279 रुपए का प्लान पेश किया है। एयरटेल इस प्लान के साथ अपने यूजर्स को कम कीमत पर वैलिडिटी तो दे रहा है, लेकिन इस पर ज्यादा डेटा नहीं दे रहा और चाहता है कि अगर यूजर्स ज्यादा डेटा कंज़्यूम करना चाहते हैं तो वे डेटा वाउचर्स के साथ रिचार्ज करें।
भारती एयरटेल का 279 रुपए वाला प्लान कुल 45 दिनों के लिए 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 600 SMS के साथ आता है। इस प्लान को इस्तेमाल करने का रोज़मर्रा का खर्च 6.2 रुपए आता है, जो बिल्कुल भी महंगा नहीं है। हालांकि, अगर आप पूरे 2GB डेटा को खत्म कर देते हैं, तो एयरटेल के डेटा वाउचर्स खरीदने के लिए बार-बार अधिक पैसे खर्च करने होंगे, जो 1 दिन के लिए 19 रुपए से शुरू होते हैं।
इसके अलावा एयरटेल अपने नए प्लान के साथ एयरटेल थैंक्स बेनेफिट्स भी दे रहा है जिनमें अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक शामिल है। यह प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती और वे कम कीमत में केवल अपनी SIM एक्टिव रखना चाहते हैं। चूंकि यहाँ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिल रही है, इसलिए कॉलिंग बेनेफिट आखिरी दिन तक एक फायदेमंद चीज रहेगी।