Airtel ने पेश किया लेटेस्ट 76 रुपये वाला धमाकेदार प्लान

Updated on 01-Jan-2019
HIGHLIGHTS

भारती एयरटेल अपने यूज़र्स के लिए एक नया और किफायती प्रीपेड प्लान लेकर आया है। Airtel का 76 रुपए वाला यह प्लान 'First Recharge' के तौर पर यूज़र्स के लिए पेश किया गया है जिसमें डाटा के साथ कॉलिंग भी शामिल है।

ख़ास बातें:

  • 100 MB डाटा के साथ मिलेगी कॉलिंग
  • 28 दिनों की वैध्यता के साथ आता है प्लान
  • एयरटेल ने  हाल ही में पेश किये थे 5 नए प्रीपेड प्लान्स

 

कुछ ही दिन पहले अपने 344 रुपए और 559 रुपए के प्लान्स के साथ जहाँ भारत की लीडिंग टेलीकॉम कंपनी Airtel 178 रुपए, 229 रुपए और 495 रुपए का प्लान लेकर आयी थी वहीं अब कंपनी एक और नया और शानदार प्लान अपने यूज़र्स के लिए लेकर आयी है। Airtel अपने यूज़र्स के लिए 76 रुपए वाला धमाकेदार प्लान लेकर आया है जिसमें बहुत कुछ मिल रहा है।

Bharti Airtel की तरफ से इस प्लान को 'First Recharge' के तौर पर पेश किया गया है। यह प्लान Airtel के नए यूज़र्स के लिए ख़ास तौर से पेश किया गया है। ऐसे में अगर आप भी Airtel का नया प्रीपेड नंबर लेने जा रहें हैं या फिर आप किसी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर से Airtel की सर्विस लेते हैं तो आपको फर्स्ट रिचार्ज के तौर पर इस रीचार्ज प्लान को चुनना होगा।

Airtel 76 Plan में यूजर्स को 26 रुपए का टॉक टाइम दिया जा रहा है। इसके साथ ही यूज़र्स को 28 दिन की वैध्यता के साथ डाटा और कॉलिंग का भी लाभ मिल रहा है। प्लान के तहत यूजर्स 60 पैसे प्रति मिनट की दर से STD का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को 100MB डाटा भी मिलता है।

वहीं अगर बात करें Airtel के अबतक के सबसे सस्ते प्लान की तो इसमें है 178 रुपए का प्लान जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डाटा का लाभ मिलता है। साथ ही यूजर्स को रोज़ाना 1GB डाटा और 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है। इस प्लान की वैध्यता 28 दिनों की है।

आपको बता दें कि भारत में 4G लाइव ट्रायल के दौरान Airtel और Ericsson ने हाल ही में स्मार्टफोन्स पर 500 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड प्राप्त की है। Delhi-NCR में यह ट्रायल रखा गया था जहाँ 500 Mbps तक की स्पीड इंडोर एन्वॉयरमेन्ट में मोबाइल्स पर रिकॉर्ड की गयी।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :