Jio को लगा बड़ा झटका पर BSNL के इस प्लान ने जीत लिया सबका दिल, एयरटेल का धंधा चोपट?

Updated on 17-Oct-2024

हम जानते है कि इस समय टेलिकॉम मार्केट में प्रतिस्पर्धा अपने चरम पर पहुँच गई है, आए दिन अपने अपने ग्राहकों को लुभाने और नए नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए सभी टेलिकॉम कंपनी नए नए प्लांस को लॉन्च करती रहती हैं। हालांकि, अभी हाल ही में Jio-Airtel और Vodafone Idea की ओर से टैरिफ प्राइस हाइक के कारण Jio को बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में BSNL जो हमारे देश की बड़ी अरु सरकारी टेलिकॉम कंपनी है। अपने कुछ प्लांस के साथ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही है। ऐसा ही एक प्लान कंपनी की ओर से 666 रुपये की कीमत में ऑफर किया जाता है। इस प्लान में कंपनी बेहतरीन बेनेफिट ऑफर करती है। आइए बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

  • BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
  • बीएसएनएल के 666 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 2GB डेली डेटा भी मिलता है।
  • इसके अलावा इस प्लान में के साथ कंपनी डेली 100 SMS ऑफर करने के अलावा BSNL Tune भी ऑफर करती है।

BSNL के 666 रुपये के प्लान में क्या क्या मिलता है?

बीएसएनएल की ओर से इस रिचार्ज के साथ कंपनी काफी कुछ ऑफर करती है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहक हैं तो आपको इस प्लान के बेनेफिट बेहद पसंद आने वाले हैं। आइए जानते हैं। सबसे पहले आपको बता देते है कि BSNL के इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है। इस प्लान के साथ आपको किसी भी नेटवर्क पर कितनी भी कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है। उसके अलावा प्लान में आपको 2GB डेली डेटा भी दिया जा रहा है। अगर आप इस डेटा को पूरा खत्म कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर केवल 40Kbps ही रह जाने वाली है। इसके अलावा प्लान आपको 100 SMS भी डेली ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो इसमें आपको 105 दिन की वैलिडिटी भी ऑफर की जाती है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

BSNL के इस प्लान के अन्य बेनेफिट कैसे हैं?

बीएसएनएल अपने इस प्लान के साथ अपने ग्राहकों को BSNL Tune की सेवाएँ भी प्रदान करता है। इसके अलावा प्लान के साथ Astortell और FameOn सेवाओं का भी लाभ मिलता है। प्लान में मिलने वाले सभी बेनेफिट को अगर आप पूरा पूरा खत्म कर लेते हैं तो इसके बाद आपको उन सेवाओं के लिए पैसा भी देना होगा: जैसे आपको लोकल कॉल के लिए Re 1 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से खर्च करना होगा, इसके अलावा अगर आप STD Calls करते हैं तो इसके लिए आपको 1.3 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से खर्च करना होगा।

यह भी पढ़ें: 200 MP का जबरदस्त कैमरा, सबसे ताकतवर प्रोसेसर, ऐसे हैं Vivo X200 Series के टॉप 5 फीचर, देखते ही खरीदने दौड़ जाएंगे

हालांकि इसके अलावा अगर आप लोकल SMS FUP लिमिट खत्म होने के बाद इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको 80 पैसे/SMS के हिसाब से देने होंगे, यही अगर आप National SMS करते हैं तो आपको 1.20 रुपये प्रति SMS के लिए देने होंगे। इसके अलावा अगर आप अंतरराष्ट्रीय SMS करते हैं तो इसके लिए आपसे 6 रुपये प्रति SMS लिया जाने वाला है। इसके अलावा अगर आप डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो आपसे 25 पैसे प्रति MB के लिए लिया जाने वाला है।

3 बिंदुओं में जानें यह प्लान आपके लिए अच्छा है या नहीं?

बीएसएनएल प्लान की खूबियाँ

  • 105 दिन की लंबी वैलिडिटी एक बढ़िया बिन्दु है।
  • अनलिमिटेड कॉलिंग होने से आपको बड़ा फायदा होता है।
  • प्लान में डेली 2GB डेटा भी एक अच्छी बात है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

बीएसएनएल प्लान की खामियाँ

  • कंपनी के पास 4G और 5G नेटवर्क का अभाव है।
  • डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड ज्यादा कम हो जाती है।
  • SMS लिमिट खत्म होने के बाद ज्यादा चार्ज लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 12 की कीमत में भारी गिरावट, खरीदने से पहले ये टॉप ऑल्टरनेटिव जरूर देख लें

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :