ऐसे समय में जब प्रीपेड (Prepaid) टेलीकॉम टैरिफ बड़े पैमाने पर बढ़ते ही जा रहे हैं। एयरटेल (Airtel) ने 666 रुपये में एक प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लॉन्च किया है। एयरटेल (Airtel) का ये हाल ही में लॉन्च किया गया 666 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 77 दिनों की वैलिडिटी (Validity) प्रदान करता है। यह प्लान (Plan) उन लोगों के लिए सबसे अच्छी चॉइस हो सकता है, जिन्हें हर महीने रिचार्ज (Recharge) से छुटकारा चाहिए। आमतौर पर किसी भी अच्छे प्लान (Plan) में मिलने वाली 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) से अलग होने के कारण यह प्लान (Plan) अपने आप में खास बन जाता है। इस रिचार्ज (Recharge) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में आपको डेली (Daily) डेटा (Data) के अलावा अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) लाभ भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: ड्यूल रियर कैमरा और एंडरोइड के इस वर्जन के साथ लॉन्च होगा Tecno Spark Go 2022
हालांकि कंपनी एक पास एक अन्य प्लान (Plan) भी है, जो 699 रुपये की कीमत में आता है, अगर हम पिछले और इस प्लान (Plan) की चर्चा करें तो दोनों में कीमत का मात्र 33 रुपये का ही अंतर है। इसके अलावा 699 रुपये की कीमत में आने वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको Amazon Prime Subscription मिल रहा है, हालांकि इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको कई खास सुविधाएँ भी मिलती हैं। आइए जानते है कि आखिर इन दोनों ही रिचार्ज (Recharge) प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) में आपको आपको Airtel की ओर से क्या क्या मिल रहा है, इसके अलावा आप यह भी जान सकते हैं कि दोनों ही रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) में से कौन सा आपके लिए बेस्ट रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: चिकित्सा जगत के इस रुख को दिखाएगी Human, थ्रिलर वेब सीरीज़ का ट्रेलर हुआ आउट
Airtel के 666 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में 77 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है। हालांकि यह प्लान (Plan) आपको डेली (Daily) 1.5GB डेटा (Data) का भी एक्सेस प्रदान करता है, इस एयरटेल (Airtel) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (unlimited) कॉल और 100 SMS भी डेली (Daily) ऑफर किए जाते हैं। यह इस प्लान (Plan) में मिलने वाले वो लाभ जो आपको इस कीमत में रुचिकर लग सकते हैं, हालांकि अगर आप इस प्लान (Plan) के साथ मिलने वाले अन्य ऑफर्स को भी देख लेते हैं तो आप इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के फैन हो सकते हैं। इस प्लान (Plan) के अतिरिक्त लाभों की चर्चा करें तो आपको इस प्लान (Plan) के साथ Amazon Prime Mobile Edition का Subscription मिल रहा है, इतना ही नहीं आपको Apollo 24 | 7 circles तक भी पहुंच मिलती है। शॉ एकेडमी के साथ मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, मुफ्त हैलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक आदि भी इस प्लान (Plan) के साथ ही आपको मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 50 हज़ार रूपये वाले OnePlus फोन को कौड़ियों में खरीदने का मौका दे रहा है Amazon, जानें कैसे
Jio और Vodafone Idea के पास भी 666 रुपये की कीमत में आने वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) है। Jio 666 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में अपने यूजर्स को अनलिमिटेड (unlimited) कॉल के साथ 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) ऑफर करता है, हालांकि इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में जियो की ओर से 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। सबसे अच्छी बात है कि Jio के इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में सभी जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है। अब अगर वैलिडिटी (Validity) की बात करें तो आपको जनकारी के लिए बता देते है कि Airtel के मुकाबले इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) ज्यादा है, ऐसा भी कह सकते है कि Jio के इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको 84 दिनों वैलिडिटी (Validity) मिलती है।
यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा, बड़ी बैटरी वाला Motorola का फोन Flipkart पर मिल रहा है बेहद सस्ता
अब अगर हम वीआई (Vi) के 666 रुपये की कीमत में आने वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की चर्चा करते हैं तो आपको बता देते है कि इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको airtel की तरह ही 77 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है। यह प्लान (Plan) भी Jio और Airtel की तरह ही 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) ऑफर करता है। हालांकि इतना ही नहीं Vi के इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको डेली (Daily) 100 SMS और अनलिमिटेड (unlimited) कॉल का एक्सेस भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Airtel ने अपनी धाक जमाने के लिए पेश किया नया रिचार्ज, 100 से भी कम में दे रहा है Jio को चुनौती
Airtel 699 रुपये में भी एक प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) दे रहा है जिसमें 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) और अनलिमिटेड (unlimited) कॉल के साथ 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। यह प्लान (Plan) 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको अमेज़न प्राइम मेंबरशिप भी मिलती है। हालांकि इस प्लान (Plan) में वैलिडिटी (Validity) आपको कुछ कम मिल रही है लेकिन इस प्लान (Plan) के बेनेफिट 666 रुपये की कीमत में आने वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के जैसे ही हैं।
यह भी पढ़ें: Jio के सस्ते रिचार्ज की तुलना में Vi ले आया ज़बरदस्त टक्कर का रिचार्ज,देखें कौन है बेहतर
Note: एयरटेल, जियो, और वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज प्लान के बारे में यहाँ जानें!