महामारी का साल 2020 सभी के लिए नुकसान का कारण बना जिससे टेलीकॉम कंपनियां भी नहीं बची हैं. हालांकि अब चीज़ें सुधरने लगी हैं और बिज़नेस ने भी रफ़्तार पकड़ ली है. भारत में जियो बड़ी टेलीकॉम कम्पनी है लेकिन एयरटेल भी इसे कड़ी टक्कर देने की कोशिश करती है. नवंबर 2020 में एयरटेल ने 43 लाख नए ग्राहक बनाए थे.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ज़रिए यह नै जानकारी सामने आई है कि एयरटेल ने नए सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में जियो को पीछे छोड़ दिया है. Vi और BSNL ने नवंबर में अपने ग्राहक खोए हैं. Airtel ने पिछले चार महीनों में मोबाइल सब्सक्राइबर्स बढ़ाने का नंबर हासिल किया है.
ट्राई द्वारा 30 नवंबर को जारी किए गए 2020 के डाटा से पता चला है कि Airtel ने नवंबर में 4.3 मिलियन (43 लाख) नए मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़े हैं. एयरटेल के पास कुल 334.65 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और कम्पनी मार्किट में 28.97 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है. कम्पनी ने अक्टूबर 2020 के डाटा की तुलना में 1.3 प्रतिशत विकास किया है.
नवंबर 2020 में Jio ने 1.3 मिलियन (करीब 13 लाख) नए उपभोक्ता जोड़े हैं. अक्टूबर 2020 की तुलना में 0.48 प्रतिशत विकास किया है. हालांकि, जियो के कुल 408.29 मिलियन वायरलेस उपभोक्ता हैं जबकि कम्पनी का मार्केट शेयर 35.34 फीसद है. इसके अलावा, बात करें BSNL की तो कम्पनी ने 18,357 ग्राहक खोए और Vi ने 2.89 मिलियन (करीब 28 लाख) सब्सक्राइबर्स खोए हैं.
TRAI ने रिपोर्ट में बताया कि भारत में अक्टूबर से नवंबर के बीच 1,151.81 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स बढ़े हैं. Airtel के पास सबसे अधिक एक्टिव वायरलेस सब्स्क्राइबर्स बढ़ें जो कि 96.63 प्रतिशत है. एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स की बात करें तो जियो 79.55 प्रतिशत, Vi 89.01 प्रतिशत और BSNL के पास 51.72 प्रतिशत का मार्केट शेयर है.