Airtel ने छोटे व्यापारियों के लिए शुरू किया GST Advantage प्लान, 18GB डाटा तीन महीनों के लिए

Airtel ने छोटे व्यापारियों के लिए शुरू किया GST Advantage प्लान, 18GB डाटा तीन महीनों के लिए
HIGHLIGHTS

GST लागु होने के बाद इस प्लान को खासतौर पर छोटे व्यापारियों को मदद करने के लिए बनाया गया है, जिससे वो आसानी से अपने व्यापार को बढ़ा सकें और बिना किसी रुकावट के GST रिटर्न फाइल कर सकें.

Airtel ने ClearTax के साथ सहयोग कर के छोटे व्यवसायों के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है जिस Airtel GST Advantage कहा जा रहा है. GST लागु होने के बाद इस प्लान को खासतौर पर छोटे व्यापारियों को मदद करने के लिए बनाया गया है, जिससे वो आसानी से अपने व्यापार को बढ़ा सकें और बिना किसी रुकावट के GST रिटर्न फाइल कर सकें. 

सभी एयरटेल ग्राहक Airtel GST Advantage के लिए www.airtel.in/gst-advantage पर जाकर निशुल्क साइन अप कर सकते हैं. Airtel अपने GST Advantage प्लान में तीन महीने के लिए 18GB फ्री डाटा (जिसमे तीन डिवाइसेज़ को हर महीने 2GB डाटा मिलेगा) ऑफर कर रहा है, ताकि वो बैंडविड्थ शुल्क के बारे में परेशान हुए बिना रिटर्न अपलोड कर सकें. 

इस ऑफर में Airtel ने एक हेल्पडेस्क भी शुरू की है जो सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुलता है. यह हेल्पडेस्क Airtel ग्राहकों को GST से सम्बंधित सुझाव देता है. Airtel ने एक GST नोलेज बैंक भी प्रकाशित किया हैं जो लोगों को GST के बारे में गहरी जानकारी उपलब्ध करवाता है. 

Airtel Business के डायरेक्टर और CEO Ashok Ganapathy ने कहा,”नया GST शासन भारतीय अर्थव्यवस्था और Airtel GST Advantage के लिए एक महत्वपूर्ण सुधार है, हम छोटे व्यवसायों को रिटर्न निशुल्क फाइल करने और मुफ्त और सुरक्षित डेटा पहुंच के साथ सक्षम बनाना चाहते हैं. साथ ही Airtel Goods and Services Network (GSTN) के लिए डाटा होस्टिंग और कनेक्टिविटी पार्टनर भी है. ”

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo