एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूज़र्स को यह 30GB 4G डाटा गिफ्ट किया है, जिसके तहत अगले तीन महीनों के लिए हर महीने 10GB 4G डाटा मिलेगा.
एयरटेल (Airtel) ने अभी हाल ही में अपने पोस्टपेड यूज़र्स को ईमेल के जरिये जानकारी दी थी कि, वह जल्द ही एक नया सरप्राइज ऑफर (Airtel Surprise Offer) पेश करने वाला है. जिसके तहत यूज़र्स को फ्री डाटा मिलेगा. हालाँकि उस समय सिर्फ यह जानकारी दी गई थी कि यह ऑफर 13 मार्च 2017 को पेश किया जायेगा, लेकिन इसके तहत कितना डाटा यूज़र्स को मिलेगा इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था. Lenovo Power Bank PB410 5000mAh – Silver, अमेज़न पर 946 रूपये में खरीदें
लेकिन अब एयरटेल (Airtel) अपने यूज़र्स को मैसेज करके जानकारी दे रहा है कि उनको 30GB 4G डाटा गिफ्ट मिला है. इस ऑफर के तहत एयरटेल के पोस्टपेड यूज़र्स को अगले तीन महीनों के लिए हर महीने 10GB 4G डाटा मिलेगा. एयरटेल (Airtel) इस बारे में जानकारी 'माई एयरटेल ऐप' (My Airtel App) के जरिये भी दे रही है. तो अगर अभी तक आपने 'माई एयरटेल ऐप' को डाउनलोड नहीं किया है तो अभी कर लीजिये. 'माई एयरटेल ऐप' (My Airtel App) गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. Lenovo Power Bank PB410 5000mAh – Silver, अमेज़न पर 946 रूपये में खरीदें
जब आप अपने स्मार्टफ़ोन में 'माई एयरटेल ऐप' (My Airtel App) डाउनलोड कर लेंगे तो ऐप में एक मैसेज मिलेगा कि- अपने सरप्राइज ऑफर (Airtel Surprise Offer) को पायें. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको जानकारी दिखाई देगी, आपको अगले तीन महीनों के लिए हर महीनें 10GB 4G डाटा मिलेगा. फिर आपको एक टेक्स्ट मैसेज भी मिलेगा.
आपको याद हो तो अभी हाल ही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बाजार में अपने अपना जियो प्राइम मेम्बरशिप ऑफर (Jio Prime Membership offer) पेश किया है. इसके साथ ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने Rs. 303 की कीमत का एक प्लान पेश किया है, जिसके तहत यूज़र्स को हर महीने 30GB 4G डाटा मिलेगा. हर दिन 1GB डाटा.