digit zero1 awards

Jio-Vi को पटखनी देने आया Airtel का धमाका ऑफर, 6GB एक्स्ट्रा डेटा, कैशबैक और टॉकटाइम फ्री में पाएं

Jio-Vi को पटखनी देने आया Airtel का धमाका ऑफर, 6GB एक्स्ट्रा डेटा, कैशबैक और टॉकटाइम फ्री में पाएं
HIGHLIGHTS

एयरटेल (Airtel) ने हाल ही में अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) रिचार्ज (Recharge) टैरिफ (Tariff) को अपडेट किया और 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।

टेल्को कुछ ऐसे ऑफर (offer) दे रहा है, जिनका उपयोग उपयोगकर्ता टैरिफ (Tariff) में बढ़ोतरी के बाद कर सकते हैं।

इन ऑफर्स (offers) में एक्स्ट्रा (Extra) डेटा (Data) कूपन (coupon), कैशबैक (Cashback) और एक्स्ट्रा (Extra) टॉकटाइम (talktime) शामिल हैं।

एयरटेल (Airtel) ने हाल ही में अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) रिचार्ज (Recharge) टैरिफ (Tariff) को अपडेट किया और 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। हालाँकि, टेल्को कुछ ऐसे ऑफर (offer) दे रहा है, जिनका उपयोग उपयोगकर्ता टैरिफ (Tariff) में बढ़ोतरी के बाद कर सकते हैं। यानि अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी ने कुछ ऑफर (offer) पेश किए हैं। इन ऑफर्स (offers) में एक्स्ट्रा (Extra) डेटा (Data) कूपन (coupon), कैशबैक (Cashback) और एक्स्ट्रा (Extra) टॉकटाइम (talktime) शामिल हैं। एयरटेल (Airtel) उपयोगकर्ता एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) ऐप (App) का उपयोग करने पर एक्स्ट्रा (Extra) डेटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। एयरटेल (Airtel) केवल ऐप (App) उपयोगकर्ताओं को लाभ प्रदान  कर रहा है। 

अब अगर आप इन प्लांस (Plans) को जिनपर आपको ये लाभ मिल रहा है, अगर Airtel Thanks App के माध्यम से नहीं लेते हैं तो यह लाभ आपको नहीं मिलने वलय है, तो यह बात आपको सही प्रकार से समझ लेनी है कि आपको यह ऑफर (offer) मात्र Airtel के आधिकारिक App के माध्यम से मिल रहा है। यूजर्स एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) एप (App) को गूगल (Google) प्ले (Play) स्टोर (Store) या एपल (Apple) एप (App) स्टोर (Store) से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बात देते है कि जो एक्स्ट्रा (Extra) डेटा (Data) यहाँ से आपको मिलने वाला है, उसे आप अपने 28, 56 और 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाले प्लांस (Plans) के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। यानि आप इन्हें अपने अनलिमिटेड (unlimited) प्लांस (Plans) के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

Airtel Thanks App पर मिल रहा है धमाका ऑफर (offer)

एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) ऐप (App) के जरिए खरीदे गए अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर कंपनी की ओर से आपको 6GB तक फ्री  (Free) डेटा (Data) ऑफर (offer) किया जा रहा है। 265 रुपये से ऊपर की कीमत में आने वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ या ऐसा भी कह सकते है कि 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले प्लांस (Plans)  के साथ भी आपको लगभग 2GB एक्स्ट्रा (Extra) डेटा (Data) मिलने वाला है। 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) और 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ कंपनी क्रमशः 4GB और 6GB एक्स्ट्रा (Extra) डेटा (Data) दे रही है। 

किन प्लांस (Plans) के साथ कितना मिल रहा एक्स्ट्रा (Extra) डेटा (Data)

यहाँ देखने को मिल रहा है कि या ऐसा भी कह सकते है कि इसका मतलब है 265 रुपये और 359 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) जो आपको डेली 1GB और 2GB डेटा (Data) ऑफर (offer) करते हैं, इन प्लांस (Plans) के साथ आपको एक्स्ट्रा (Extra) 2GB data coupon मिलने वाला है। इसके अलावा आपको बता देते है कि यह प्लान (Plan) आपको अनलिमिटेड (unlimited) कॉल और डेली 100SMS के साथ भी मिलते हैं। 

56 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाले प्लांस (Plans) के साथ मिलता है कितना डेटा (Data)

एयरटेल (Airtel) के पास 56 दिन की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाले दो प्लान (Plan) हैं जो आपको 479 रुपये और 549 रुपये की कीमत में मिलते हैं। इन प्लांस (Plans) में आपको अनलिमिटेड (unlimited) कॉल के अलावा 100 SMS भी डेली फ्री  (Free) मिलते हैं। इतना ही नहीं यह प्लांस (Plans) आपको क्रमशः 1.5GB डेली डेटा (Data) और 2GB डेटा (Data) ऑफर (offer) करते हैं। एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) ऐप (App) के जरिए रिचार्ज (Recharge) करने पर ये प्लान (Plan) 4GB एक्स्ट्रा (Extra) डेटा (Data) भी आपको प्रदान करते हैं। 

यह भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल 

84 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाले Recharge में Airtel कितना डेटा (Data) एक्स्ट्रा (Extra) दे रहा 

यहाँ आपको बता देते है कि एयरटेल (Airtel) के पास 84 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ मात्र तीन प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) हैं जो 455 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये रुपये के साथ आते हैं। अगर इन प्लांस (Plans) की बात करें तो यह अभी तक कुछ कम कीमत में आ रहे थे, लेकिन अब यह कीमत बढ़ने के बाद महंगे हो गए हैं, जैसे इन प्लांस (Plans) में आपको सुविधा पहले जैसे ही मिलती है। यानि अब आपको 455 रुपये के प्लान (Plan) में 6GB डेटा (Data) मिलेगा, जो आपको पूरी वैलिडिटी (Validity) के लिए मिलता है, वहीं अगर 719 रुपये और 839 रुपये के प्लान (Plan) की बात की जाए तो इसमें आपको क्रमशः 1.5GB डेली और 2GB डेली डेटा (Data) दिया जा रहा है। सभी प्लान (Plan) अनलिमिटेड (unlimited) कॉल और डेली 100 फ्री  (Free) SMS सुविधा के साथ आते हैं। ये प्लान (Plan) 6GB एक्स्ट्रा (Extra) डेटा (Data) के साथ आने वाले सबसे धाकड़ रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) बन जाते हैं, लेकिन आपको फिर से याद दिला दूँ अगर आप Airtel Thanks Apps से इन प्लांस (Plans) को Recharge करते हैं आपको तभी यह लाभ मिलेगा। 

Airtel अपने इन यूजर्स को कैशबैक (Cashback) भी दे रहा 

एयरटेल (Airtel) ने यह भी कहा है कि नए मोबाइल प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) ऑफ़र के साथ, उपयोगकर्ताओं को अपने पहले एयरटेल (Airtel) यूपीआई लेनदेन पर 50 प्रतिशत कैशबैक (Cashback) मिलेगा। एयरटेल (Airtel) रिचार्ज (Recharge) ऑफर (offer) एयरटेल (Airtel) वॉलेट या एयरटेल (Airtel) यूपीआई के माध्यम से किए गए मासिक रिचार्ज (Recharge) पर 40 रुपये तक का एक्स्ट्रा (Extra) कैशबैक (Cashback) भी आपको ऑफर (offer) करने वाला है। एयरटेल (Airtel) आगे उन ग्राहकों के लिए 100 रुपये कैशबैक (Cashback) प्रदान करता है जो एयरटेल (Airtel) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) रिचार्ज (Recharge) पर भुगतान के लिए पेटीएम का उपयोग करते हैं। यदि उपयोगकर्ता अपने रिचार्ज (Recharge) के लिए Amazon Pay के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं, तो उन्हें 50 रुपये का कैशबैक (Cashback) मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी 

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo