आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 40 कस्बों में एयरटेल की 4G सेवा लॉन्च हुई है. एयरटेल ने इसी के साथ अपनी इस सेवा का दायरा और व्यापक कर लिया है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर बड़ा नेटवर्क प्रोवाइडर अब अपनी नई 4G सेवा को देश में हर जगह पहुंचाने के काम ने लगा हुआ है, इसके अंतर्गत ही अब देश के की बड़ी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल ने अपनी 4G सेवा को कल यानी मंगलवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 40 कस्बों तक भी पहुंचा दी है.
कंपनी ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा है कि उसने अपनी इस सेवा को एक बड़ी रेंज में उपभोक्ताओं तक पहुंचा दिया है और यह सेवा आपको अब अपने मोबाइल फोंस, डोंगल, 4G हॉटस्पॉट और वाईफाई डोंगल के माध्यम से मिल जायेगी.
भारती एयरटेल के आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर वेंकटेश विजयराघवन ने कहा है कि, “हमने हैदराबाद में अपनी इस सेवा को मई में महज़ 10 महीनों के लिए ही लॉन्च किया था, लेकिन अब यह दोनों ही राज्यों के 40 कस्बों तक पहुंचा दी गई है.”
बता दें कि पिछले महीने एयरटेल ने अपनी इस सेवा को गोवा में लॉन्च किया था, और इस जगह के उपभोक्ता सिम स्वैप और होम डिलीवरी की सुविधा भी पा सकते हैं.