‘मेरा अकेले का या सबका..’, डाउन हो गई Airtel की सर्विस, कॉल से इंटरनेट तक बंद, यूजर्स परेशान

‘मेरा अकेले का या सबका..’, डाउन हो गई Airtel की सर्विस, कॉल से इंटरनेट तक बंद, यूजर्स परेशान

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel आउटेज का शिकार हो गई है. यूजर्स Airtel के डाउन होने को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं. Airtel के यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि इंटरनेट और कॉल करने में दिक्कत आ रही है. यूजर्स इसको लेकर X पर शिकायत कर रहे हैं.

Airtel यूजर्स के अनुसार, WiFi और ब्रांडबैंड सर्विस भी इस आउटेज से प्रभावित हुई है. इससे कंपनी के करोड़ों यूजर्स को झटका लगा है. अहमदाबाद समेत देश के ज्यादातर हिस्सों से लोग शिकायत कर रहे हैं कि उनके लिए Airtel की सर्विस काम नहीं कर रही है. यूजर्स ने दावा किया है कि Airtel नेटवर्क से वे कॉल भी नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, ज्यादातर यूजर्स इंटरनेट ना चलने की शिकायत कर रहे हैं.

DownDetector पर भी यूजर्स इस आउटेज को लेकर शिकायत कर रहे हैं. आपको बता दें कि DownDetector आउटेज को रिपोर्ट करने वाली साइट है. सुबह से ही Airtel यूजर्स इसके डाउन होने को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि, डाउन डिटेक्टर के अनुसार, सुबह 10:30 बजे से यूजर्स की संख्या बढ़ने लगी. हजारों यूजर्स ने Airtel डाउन को लेकर रिपोर्ट किया.

यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!

लोग इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या उनका भी Airtel डाउन चल रहा है. कई यूजर्स इसको अभी घटिया नेटवर्क भी बता रहे हैं. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

Jio भी हुआ था आउटेज का शिकार

यूजर्स के अनुसार, Airtel Xstream Play को एक्सेस करने में भी दिक्कत आ रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि Airtel की सभी सर्विस जैसे मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड, Xstream Play अभी आउटेज का शिकार बनी है. हाल ही में देश की सबसे बड़ी टेलकॉम कंपनी Jio भी आउटेज का शिकार बनी थी. यूजर्स काफी देर तक इंटरनेट या कॉल नहीं कर पा रहे थे. ऐसा ही कुछ अब Airtel के साथ हुआ है.

हालांकि, इस आउटेज की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. किसी टेक्निकल कारण या अपडेट में एरर की वजह से ऐसा हो सकता है. इसके लिए फिलहाल कंपनी के ऑफिशियल बयान का हमें इंतजार करना होगा. अब देखना होगा कि कंपनी इस दिक्कत को कब तक दूर करती है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo