Airtel New Update: Airtel की ओर से अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका देते हुए एक बड़े कदम को उठाने के ऐलान की जानकारी सामने आ रही है। असल में आपको बता देते है कि कंपनी ने अपने 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले बेहद सस्ते प्रीपेड प्लान यानी मात्र 49 रुपये में आने वाला रिचार्ज प्लान को आज से बंद कर दिया है। एयरटेल के इस ऐलान से उन यूजर्स को बड़ा झटका लगा है जो कम कीमत में 28 दिनों की वैलिडिटी वाला इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान को इस्तेमाल कर रहे थे। आज यानी 29 जुलाई से एयरटेल के इस ऐलान पर अमल भी शुरू हो जाने वाला है। हालाँकि एयरटेल की ओर से यह पहला एकदम नहीं है जो यूजर्स को झटका देते हुए कंपनी ने उठाया है, इसके पहले भी कंपनी ने कंपनी ने अपने एक पोस्टपेड प्लान में बड़े बदलाव किये थे, साथ ही अपने एक जाने माने रिचार्ज प्लान यानी 749 रुपये में आने वाले अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान को कंपनी ने बंद कर दिया था।
इसके अलावा एयरटेल ने अपने 49 रुपये के एंट्री-लेवल प्रीपेड रिचार्ज को भी बंद कर दिया है। 49 रुपये के एयरटेल स्मार्ट रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 38.52 रुपये का टॉकटाइम और 100 एमबी डेटा मिलता था। इस प्लान में एक बार प्रदान किया गया 100MB डेटा समाप्त हो जाने पर, उपयोगकर्ताओं से 0.50 रुपये प्रति एमबी शुल्क लिया जा रहा था। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, हालाँकि सब इसे बंद कर दिया गया है। आपको बता देते है कि इस प्लान को 29 जुलाई से प्रभावी रूप से बंद कर दिया जायेगा। इसे भी पढ़ें: Airtel और Vi के ये प्रीपेड प्लान आते हैं मात्र इतने रुपये में लेकिन प्रदान करते हैं बिना लिमिट वाला डेटा और कॉलिंग, देखें फुल प्लान
आपको बता देते है कि Airtel, Jio और Vi के कई प्लान्स आते हैं जिनमें आपको किसी भी प्रकार की डेली डेटा लिमिट की कोई समस्या नहीं है, अर्थात् आपको डेटा की कोई टेंशन नहीं होने वाली है। इन प्लान्स में जिनके बारे में हम आपको अभी बताने जा रहे हैं, बिना किसी डेली लिमिट के इंटरनेट को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको Airtel के ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपको 30 दिनों और 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलने वाले हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone-idea ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, मात्र 299 रुपये में डेटा है धमाका ऑफर्स
Airtel ने अपने 79 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान को रिवाइज किया है। यह अब डबल डेटा के साथ ग्राहकों को चार गुना अधिक आउटगोइंग मिनट्स इस प्लान में एयरटेल की ओर से दिए जा रहे हैं। यह बदलाव बेहतर कनेक्टिविटी समाधान पेश करने पर कंपनी के फोकस के अनुरूप है। इसे भी पढ़ें: Airtel और Vi के ये प्रीपेड प्लान आते हैं मात्र इतने रुपये में लेकिन प्रदान करते हैं बिना लिमिट वाला डेटा और कॉलिंग, देखें फुल प्लान
टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel ने कहा, “इस एंट्री-लेवल रिचार्ज पर एयरटेल के ग्राहक अब अपने अकाउंट बैलेंस की चिंता किए बिना लंबे समय तक एक दूसरे से जुड़े रह सकते हैं।” तो, कंपनी के प्रीपेड पैक अब 79 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज प्लान से शुरू होते हैं। यह 200MB डेटा और 64 रुपये का टॉकटाइम आपको प्रदान करता है। इसके अलावा एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: ये हैं सबसे बड़े झकास प्लान! सिर्फ एक रिचार्ज पर देते हैं 2GB और 3GB डेली डेटा
अगर एयरटेल के इस यानी Airtel के इस 456 रुपये की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस प्लान में आपको एयरटेल की ओर से बिना किसी डेली लिमिट के 50GB डेटा मिल रहा है, हालाँकि इतना ही नहीं यह प्लान आपको अनलिमिटेड कॉल्स भी डेटा है, साथ ही 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ एयरटेल के इस प्लान में आपको 100 SMS बभी मिलते हैं। हालाँकि लिमिट के ख़त्म होने के बाद आपसे इंटरनेट के लिए एयरटेल 50 पैसे/MB के हिसाब से लेने वाला है।
हालाँकि इस प्लान में आपको 30 दिनों का प्राइम विडियो का फ्री मोबाइल एडिशन भी मिलता है, इसके अलावा Airtel Xstream Premium Access, फ्री हेलोट्यून्स का एक्सेस अपोलो 24/7 circle के लिए तीन महीने, फ्री विंक म्यूजिक, एक साल के ल्क्ये फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।