आधिकारिक साइट पर Airtel Digital TV ने लिस्ट की नई कीमत
Airtel Digital TV HD सेट टॉप बॉक्स की कीमत है Rs. 1,300
SD सेट टॉप बॉक्स की कीमत है 1,100
Airtel Digital TV ने हाल ही में अपने सेट टॉप बॉक्स की कीमत में कटौती की है। एयरटेल डिजिटल टीवी के HD सेट-टॉप बॉक्स को अब यूज़र्स Rs.1,300 की शुरूआती कीमत में खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं, DTH ऑपरेटर ने अपने SD set-top box को भी Rs.1,100 में उपलब्ध करा रहा है। Airtel Digital TV की यह कटौती Tata Sky को टक्कर दे सकती है।
वहीँ हाल ही में इससे पहले DTH ओपेरटर Dish TV ने भी Android सेट-टॉप बॉक्स को उतारा था जिससे यूज़र्स को स्मार्ट टीवी का एक्सपीरियंस दिया जा सके।Airtel Digital TV ने अपने HD, SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में कटौती यूज़र्स को लुभाने के लिए की है। कटौती के बाद Airtel डिजिटल टीवी HD सेट-टॉप बॉक्स अब 1,300 रुपये और SD सेट-टॉप बॉक्स 1,100 रुपये में मिलेगा।
कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नई कीमत को लिस्ट किया है। एचडी सेट-टॉप बॉक्स जहाँ अब 1,300 रुपये में मिल रहा वहीं पहले इसकी कीमत 1,800 रुपये थी। इस तरह 500 रुपये की कटौती की गई है। वहीँ एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,100 रुपये में उपलब्ध है।
नई कीमत की लिस्टिंग के साथ डीटीएच पैक शामिल नहीं है यानी सेट-टॉप बॉक्स खरीदने के साथ ही यूज़र्स को अलग से डीटीएच पैक लेना होगा। वहीँ इस बात का साफ़ तौर पर पता नहीं चल पाया है कि कंपनी ने नई कीमत में इंस्टॉलेशन चार्ज शामिल किया है या नहीं।