Lockdown: Airtel Digital TV, Dish TV और Tata Sky इन चैनल का दे रहे हैं फ्री एक्सेस
14 अप्रैल तक चलने वाला है लॉकडाउन
Airtel Digital TV, Dish TV और Tata Sky दे रहे हैं इन चैनल का फ्री एक्सेस
Airtel Digital TV, Dish TV और Tata Sky अपने TV व्यूवर्स को Coronavirus Lockdown के दौरान फ्री इंटरैक्टिव सर्विस चैनल फ्री दे रहे हैं। Airtel Digital TV और Dish TV अपने ग्राहकों को चार सर्विस चैनल फ्री दे रहे हैं जबकि Tata Sky 10 चैनल फ्री दे रहा है। ये अतिरिक्त चैनल कई एज ग्रुप्स को टार्गेट करते हैं और इनका लक्ष्य यूज़र्स को कई स्किल्स जैसे कुकिंग, डांसिंग, फ़िटनेस आदि सिखाना है। तीनों DTH ऑपरेटर्स 14 अप्रैल तक सर्विस चैनल फ्री दे रहे हैं, इसी दिन देश भर में चल रहे लॉकडाउन का आखिरी दिन होगा।
Airtel Digital TV अपने सब्सक्राइबर्स को Aapki Rasoi, Airtel CuriosityStream, Airtel Seniors TV और Let's Dance सर्विस चैनल का एक्सैस दे रहा है। Aapki Rasoi चैनल को 407 नंबर चैनल पर देखा जा सकता है जबकि Airtel CuriosityStream चैनल नंबर 419 पर उपलब्ध है। इसके अलावा, Airtel Senior TV को 323 चैनल नंबर पर देख सकते हैं। Let's Dance चैनल को 113 चैनल नंबर पर देखा जा सकता है।
इसी तरह Dish TV अपने व्यूवर्स को Ayushmaan Active, Fitness Active, Kids Active Toons और Kids Active Rhymes का फ्री एक्सैस दे रहा है। Ayushmaan Active चैनल 130 नंबर पर आता है और Fitness Active को चैनल नंबर 132 पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, Kids Active Toons और Kids Active Rhymes को क्रमश: 956 और 957 पर देखा जा सकता है।
Tata Sky अपने नेटवर्क पर 10 इंटरैक्टिव चैनल का फ्री एक्सैस दे रहा है। इसमें Dance Studio, Fitness, Smart Manager, Vedic Maths आदि शामिल हैं। इन चैनल्स को टाटा स्काई ऐप से टाटा स्की सेट टॉप बॉक्स पर एक्सैस कर सकते हैं। यह ऐप android, iOS और विंडोज़ पर उपलब्ध है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile