Airtel का धमाका: Rs 499 में सेविंग अकाउंट पर 6% इंटरेस्ट, हर महीने कैशबैक और Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस, जानें क्या है ऑफर

Updated on 17-Sep-2021
HIGHLIGHTS

Rewards123Plus एयरटेल का नया डिजिटल सेविंग अकाउंट

Rs 499 में Airtel दे रहा है इतने सारे लाभ

एक साल के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन

Bharti Airtel (भारती एयरटेल) ने अपने ग्राहकों के लिए नई पेमेंट बैंक सर्विस (Payment bank service) पेश की है। यह ‘Rewards123Plus’ नाम का डिजिटल सेविंग अकाउंट है और यह यूजर्स के लिए एक साल की अवधि के लिए Rs 499 में उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में Rewards123 account (रिवार्ड123 अकाउंट) को लॉन्च किया था, जिसका मकसद मल्टीपल कैशबैक (cashback) ऑफर करना और ट्रांजेक्शन (transaction) पर यूजर्स के लिए ढेरों बेनेफिट्स ऑफर करना है। Airtel (एयरटेल) के नए डिजिटल सेविंग अकाउंट (digital saving account) में एक अंतर है। यह अकाउंट कई तरह के डिजिटल ट्रांजेक्शन पर बेनेफिट्स के अलावा एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है। यह भी पढ़ें: Festive सीजन में खरीदना चाह रहे हैं नया TV तो ये हैं Rs 40 हज़ार के अंदर सबसे बेस्ट डील्स

Airtel Payments Bank Rewards123Plus Savings Account के साथ मिलेंगे ढेरों बेनिफ़िट

एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्स्क्रिप्शन

ग्राहकों को Bharti Airtel (भारती एयरटेल) के इस नए डिजिटल सेविंग अकाउंट से तीन बड़े बेनिफ़िट मिलेंगे। पहला यह है कि आपको एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile (डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल) प्लान का फ्री एक्सेस मिल जाएगा जिसकी खुद की कीमत ही Rs 499 प्रति वर्ष है। यह भी पढ़ें: iPhone 13 Pre-Order: आज से शुरू हो रहे हैं भारत में नए आईफोन के लिए प्री-ऑर्डर, जानें क्या है तरीका

हर महीने वॉलेट में रकम ऐड करने पर कैशबैक

दूसरा लाभ यह है कि यूजर्स को हर महीने अपने वॉलेट में रकम डालने पर Rs 10 का फ्लैट कैशबैक (मिनिमम ट्रांजेक्शन अमाउंट Rs 1,000 होना चाहिए) मिलेगा। यह भी पढ़ें: Realme ने 3 हज़ार से कम में लॉन्च किया नया स्मार्ट डिवाइस, जानें इसके खास फीचर

हर महीने रीचार्ज पेमेंट पर Rs 30 का मुनाफा

इसके अलावा, हर महीने प्रीपेड मोबाइल रीचार्ज करने, ब्रॉडबैंड, मोबाइल पोस्टपेड, लैंडलाइन, DTH बिल पेमेंट आदि करने पर एक बार यूजर के अकाउंट में Rs 30 का फ्लैट अमाउंट क्रेडिट (मिनमम पेमेंट अमाउंट Rs 225 होना चाहिए) किया जाएगा। यह भी पढ़ें: 600GB डेटा और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है BSNL का ये रिचार्ज, अन्य बेनेफिट्स कर देंगे हैरान

Rewards123Plus बचत खाते के लाभ (Rewards123Plus saving account benefit)

Rewards123Plus बचत खाते (Rewards123Plus saving account) के ग्राहकों को 1 लाख से 2 लाख रुपये के बीच शेष राशि, शून्य न्यूनतम शेष राशि, और ऑटो-स्वीप सुविधा पर 6% ब्याज भी मिलेगा। एक बार जब ग्राहक रिवार्ड्स123प्लस को खोल या अपग्रेड कर लेता है, तो वे सब्सक्रिप्शन को सक्रिय करने के लिए अपने पंजीकृत नंबर का उपयोग करके डिज्नी+ हॉटस्टार वेबसाइट या ऐप में लॉग इन कर सकते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ, ग्राहक 19 सितंबर से शुरू होने वाले आगामी आईपीएल 2021 सहित सबसे बड़े खेल टूर्नामेंटों की लाइव स्ट्रीम के साथ आठ भाषाओं में अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय सामग्री वाले डिज्नी+ हॉटस्टार की विस्तृत लाइब्रेरी का उपयोग कर सकते हैं। एयरटेल की ओर से यह एक और पेशकश है जो यूजर्स को आईपीएल 2021 को मुफ्त में देखने की अनुमति दे रहा है। यह भी पढ़ें: कहीं 5G Phone खरीदना बन न जाए सबसे बड़े घाटे का सौदा… क्या सही है 5G फोन खरीदना?

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :