इस समय Bharti Airtel अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए पांच डाटा ऐड-ऑन पैक्स ऑफर कर रहा है जिनकी कीमत Rs 28, Rs 48, Rs 92, Rs 98 और Rs 175 है। इससे पहले कम्पनी कुल चार डाटा-ऑन पैक्स ऑफर कर रही थी जो कि अब बढ़ कर पांच हो गया है। हालांकि, Rs 98 और Rs 175 के पैक्स में बहुत थोड़ा ही अंतर है। Rs 98 के पैक में 28 दिनों के लिए 6GB डाटा मिलता है, जबकि Rs 175 के प्लान में भी समान 6GB डाटा बेनिफिट मिलता है।
Airtel के सबसे सस्ते डाटा ऐड-ऑन पैक की बात करें तो यह Rs 28 में आता है और इस पैक में केवल डाटा मिलता है। इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को 500MB डाटा मिलता है जिसकी वैधता 28 दिन है। यह प्लान उन यूज़र्स के लिए बेस्ट है जो फीचर फोन का उपयोग करते हैं या मोबाइल डाटा का न के बराबर इस्तेमाल करते हैं।
एयरटेल के Rs 48 वाले प्रीपेड डाटा पैक में यूज़र्स को कुल 3GB डाटा मिलता है और इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की है। जो यूज़र महीने में थोड़ा अधिक मोबाइल डाटा का उपयोग करते हैं वो ये पैक एक्टिवेट कर सकते हैं।
Rs 92 के डाटा प्रीपेड पैक में यूजर्स को कुल 6GB डाटा मिलता है और इस प्लान की वैधता 7 दिन की है। इस प्लान का उपयोग यूज़र्स अपनी प्रतिदिन की डाटा लिमिट पूरी होने के बाद कर सकते हैं। 6GB डाटा लिमिट विडियो, सोशल मीडिया आदि के उपयोग के लिए सही फिट होता है।
डाटा पैक की लिस्ट में एयरटेल का यह प्लान भी 6GB डाटा ऑफर करता है लेकिन इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस डाटा पैक में यूज़र्स को 28 दिनों के लिए 10 SMS का लाभ भी मिलता है। यूज़र्स अपने डेली डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इस प्लान का उपयोग कर सकते हैं।
अन्य ख़बरों में सामने आया है कि एयरटेल का Rs 175 में आया नया डाटा ऐड ऑन पैक भी समान 6GB डाटा उसी 28 दिन की अवधि के लिए ऑफर करता है। एयरटेल के Rs 98 और Rs 175 में आने वाले दोनों प्लान समान लाभ ऑफर करते हैं और दोनों की वैधता भी समान है।