एयरटेल प्रीपेड यूज़र्स को अब 149 रूपये के प्लान में प्रतिदिन 1GB और 399 रूपये के प्लान में 1.4GB डाटा मिलेगा।
Airtel changed Rs 149 and Rs 399 plans, will get less data: भारती एयरटेल ने अपने 149 और 399 रूपये के प्रीपेड प्लान्स में कुछ बदलाव किए हैं। एयरटेल ने इन प्लान्स में मिल रहे डाटा बेनेफिट्स को कम कर दिया है। पिछले महीने कंपनी ने 149 रूपये के प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर किया था जो कि चुनिंदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध, वहीं 399 रूपये के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2.4GB डाटा मिल रहा था। एयरटेल के इस ऑफर के तुरंत बाद ही जियो ने अपना डबल धमाका ऑफर पेश किया था जिसमें प्रीपेड यूज़र्स को 149 रूपये से अधिक के सभी रिचार्ज पर प्रतिदिन 1.5GB अतिरिक्त डाटा मिला था। जियो का यह ऑफर 30 जून 2018 को खत्म हुआ था।
अब एयरटेल के 149 रूपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है तथा वॉयस कॉल्स में कोई FUP लिमिट शामिल नहीं है। दूसरी ओर 399 रूपये के प्लान में प्रतिदिन 1.4GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे, जिसकी वैधता 84 दिनों की है। 399 रूपये का यह प्लान कुछ यूज़र्स के लिए 84 दिन तो कुछ के लिए 70 दिनों के लिए मान्य है। यूज़र्स प्लान की वैधता जानने के लिए माय एयरटेल ऐप या एयरटेल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
केवल प्रीपेड सेगमेंट में ही नहीं, एयरटेल अपने पोस्टपेड प्लान्स में भी लगातार बदलाव कर के प्रतिस्पर्धा में बना हुआ है। एयरटेल ने इस साल की शुरुआत में 499, 649, 799 और 1,199 रूपये के पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किए थे। एयरटेल के 649 रूपये के प्लान में एक महीने के लिए 90GB डाटा मिलता है, इसके अलावा यूज़र्स को एक ऐड-ऑन कनेक्शन, रोमिंग पर भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS, एयरटेल सिक्योर का फ्री सब्सक्रिप्शन, एयरटेल TV, विंक म्यूजिक और एक साल के लिए अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप जैसे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। 499 रूपये के माय प्लान इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान में 75GB डाटा मिलता है और साथ ही यूज़र्स को 500GB तक की डाटा रोलओवर सुविधा भी मिलती है।