एयरटेल (Airtel), बीएसएनएल (BSNL), जियो (Jio), वीआई (Vi) जैसी टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को 500 रुपये तक के डेटा, कॉलिंग, एसएमएस और ओटीटी बेनिफिट्स के साथ कई प्रीपेड प्लान (Plan) ऑफर कर रही हैं। इनमें से एक प्लान (Plan) में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है जबकि दूसरे में 56 दिनों तक के लिए 2GB डेटा मिलता है। बीएसएनएल (BSNL) के 485 रुपये के प्लान (Plan) में 90 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ रोजाना 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड (unlimited) कॉल (Call) की सुविधा है। इस तरह के कुछ प्लान (Plan) यूजर्स के लिए सबसे सुविधाजनक होते हैं क्योंकि प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों के बजाय लगभग दो महीने की होती है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
आइए देखते हैं एयरटेल (Airtel), बीएसएनएल (BSNL), जियो (Jio), वीआई (Vi) जैसी टेलीकॉम कंपनियां 500 रुपये में कौन से प्लान (Plan) पेश कर रही हैं, आइए जानते हैं। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
153 रुपये प्रीपेड प्लान (Plan) में रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call) और कुल 28 दिनों के लिए 100 मुफ्त एसएमएस मिलते हैं।
485 रुपये के प्रीपेड प्लान (Plan) में कुल 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call) और Daily 1.5GB डेटा लाभ के साथ 100 मुफ्त एसएमएस मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Vi यूजर्स को जल्द लग सकता है सदमा, जानें क्या है Vodafone idea की सबसे बड़ी मुश्किल
एयरटेल (Airtel) कुल 28 दिनों के लिए 1.5GB डेटा के लिए प्रतिदिन 249 रुपये का प्रीपेड प्लान (Plan) पेश कर रहा है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉल (Call) फीचर के साथ प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस शामिल हैं। प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम, विंक म्यूजिक ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है।
एयरटेल (Airtel) के 399 प्रीपेड प्लान (Plan) में कुल 56 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड (unlimited) कॉल (Call) की सुविधा है। प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम, विंक म्यूजिक ऐप की मुफ्त वीडियो सदस्यता अतिरिक्त लाभ के रूप में उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
जियो (Jio) प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ 199 रुपये का डेली प्रीपेड प्लान (Plan), प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस, अनलिमिटेड (unlimited) कॉल (Call) और जियो (Jio) ऐप की मुफ्त सदस्यता की पेशकश कर रहा है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है।
जियो (Jio) 399 रुपये प्रीपेड प्लान (Plan) में रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड (unlimited) कॉल्स, 100 फ्री एसएमएस प्रतिदिन और जियो (Jio) ऐप का फ्री एक्सेस मिलता है। इस प्लान (Plan) की कुल वैधता 56 दिनों की है।
यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
Vodafone- Idea 249 रुपये के प्रीपेड प्लान (Plan) पर 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डेटा के लिए उपलब्ध होगा। इस प्लान (Plan) में 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड (unlimited) कॉल (Call) की सुविधा है। यह प्लान (Plan) वीकेंड डेटा रोलओवर फीचर ऑफर करता है। जिसके जरिए यूजर हफ्ते के अंत में पूरे हफ्ते सेव किए गए डेटा का इस्तेमाल कर सकता है। आपको वीआई (Vi) मूवीज और वीआई (Vi) टीवी एप का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा। इस प्लान (Plan) का विशेष लाभ Binge ऑल-नाइट ऑफर और 5GB अतिरिक्त डेटा है। हालांकि यह सुविधा वीआई (Vi) एप से रिचार्ज करने पर ही मिलेगी।
Vodafone – Idea 1.5GB डेली डेटा अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग और 100 SMS फीचर्स के साथ 399 रुपये का प्रीपेड प्लान (Plan) दे रही है। योजना के अतिरिक्त लाभ 249 रुपये के प्रीपेड प्लान (Plan) के समान हैं।
इसे भी पढ़ें: ये रहे Vodafone Idea (Vi) के सबसे कम कीमत में आने वाले तगड़े प्लान, Jio-Airtel के प्लान भी देखें
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!