यह टेलीकॉम कंपनियों की ओर से पहले ही सामने आ चुका है कि देश भर में आने वाले समय में लाखों वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए जाने वाले हैं। इस साल के अंत तक ऐसा होने भी वाला है। क्योंकि लगभग सभी कंपनी इस काम में लगी है। अगर हम कुछ बड़े टेलीकॉम प्लेयर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Airtel, Vodafone Idea और BSNL की ओर से इस काम को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा रहा है। यह टेलीकॉम कंपनियां अपने वाई-फाई हॉटस्पॉट आदि में अपने यूजर्स को फ्री डाटा भी दे रही है।
इन वाई-फाई हॉटस्पॉट से यह होने वाला है कि यूजर्स को किसी भी समय हाई-स्पीड डाटा एक्सेस मिलने वाला है। आइये अब जानते हैं कि आखिर एयरटेल, BSNL और Vodafone Idea की ओर से अपने वाई-फाई हॉटस्पॉट के माध्यम से आपको क्या दिया जा रहा है, और इन तीनों में ही क्या अंतर है, यह अंतर हम कई पहलूओं को लेकर देखने वाले हैं।
अगर हम वाई-फाई हॉटस्पॉट्स की बात करें तो BSNL के आगे कोई भी नहीं ठहरता है। हालाँकि इस कंपनी के पास अभी तक पूरी तरह से 4G नेटवर्क नहीं है। लेकिन कंपनी ने अभी तक लगभग 30,000 लोकेशन यानी लगभग 16,367 साइट्स पर वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाये हैं। इसके अलावा BSNL की वेबसाइट पर इसकी एक लार्ज डायरेक्टरी भी है। यहाँ जाकर आप अपने करीबी वाई-फाई हॉटस्पॉट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हालाँकि अगर हम वोडाफोन की चर्चा करें तो इसमें अभी तक मात्र 200 वाई-फाई हॉटस्पॉट ही कुछ शहरों में जैसे मुंबई, पुणे और बैंगलोर में लगाए हैं। इसके अलावा अगर हम Airtel की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि एयरटेल की ओर से वाई-फाई जोन सेवा को पेश किया गया है, जो BSNL और वोडाफोन की तरह ही काम करती है। इसके अलावा इसमें माध्यम से दिल्ली, कर्नाटक, पुणे हैदराबाद जैसे लगभग 500 लोकेशन पर यह सेवा शुरू की है।
अगर हम वोडाफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसके माध्यम से इसके लिए कोई निर्धारित टैरिफ प्लान लॉन्च नहीं किया है, हालाँकि इतना जरुर है कि कंपनी की ओर से पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स के लिए कॉम्बिन डाटा ऑफर पेश किया है, इसके मतलब है कि 1GB डाटा को पार करने के बाद आपको 1GB अतिरिक्त डाटा मिलने वाला है, जिसका इस्तेमाल आपको वाई-फाई हॉटस्पॉट पर कर सकते हैं। हालाँकि अगर आपने 1GB डाटा की लिमिट को ख़त्म कर लिया है तो आप मौजूद 3G या 4G वाई-फाई कोटा का इस्तेमाल करके इस इन्टरनेट को इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा वोडाफोन के यूजर्स अपने डाटा के बैलेंस को *111# को अपने फोन से डायल करके देख सकते हैं। इसके अलावा अगर हम एयरटेल की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि एयरटेल की ओर से आपको 10GB डाटा वाई-फाई हॉटस्पॉट के इस्तेमाल के लिए अनलिमिटेड कॉम्बो पैक में दिया जा रहा है। इस डाटा की लिमिट को ख़त्म करने के बाद आप वाई-फाई हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करने के लिए बचे हुए डाटा को इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालाँकि अब अगर हम BSNL की चर्चा करें तो इसके माध्यम से अपने यूजर्स को कोई भी या किसी भी तरह का फ्री डाटा नहीं दिया जा रहा है। हालाँकि कंपनी ने इसके लिए प्लान लॉन्च किये हुए हैं। इन प्लान्स की शुरुआत Rs 19 से हो जाती है, और इसमें आपको 2GB डाटा दो दिनों की वैधता के साथ मिलता है। इसके अलावा अन्य प्लान Rs 39 के कीमत में भी आता है, इसके अलावा Rs 59 और इसके अलावा Rs 69 के कीमत में भी एक प्लान आता है। अब यह आपपर है कि आप किसका चुनाव करते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV