digit zero1 awards

Airtel ने पेश किया नया प्लान, दे रहा है 100GB डाटा

Airtel ने पेश किया नया प्लान, दे रहा है 100GB डाटा
HIGHLIGHTS

एयरटेल ने चार ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश किये हैं, सब में अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिल रही है.

बाज़ार में जब से Jio ने अपनी 4G सेवा को पेश किया है, तभी से टेलीकॉम बाज़ार में मौजूद अन्य कंपनियों के लिए काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालाँकि Airtel, Idea, BSNL, Vodafone जैसे कंपनियों ने अभी भी हार नहीं मानी है और वो भी कई प्लान्स बाज़ार में लॉन्च कर रही हैं. हालाँकि अभी तक Jio ने ब्रॉडबैंड सेवा को पेश नहीं किया है, लेकिन दूसरी कंपनियां अभी से ही अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को भी अपने साथ जोड़े रखने के लिए काम में लग गई हैं. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

अब Airtel के कुछ नए ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में जानकारी मिली है. इन ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत Rs. 899 से शुरू होकर Rs. 1499 तक जाती है. Airtel ने कुल चार प्लान पेश किये हैं. Rs. 899 की कीमत वाले प्लान के तहत यूजर को 30GB डाटा मिलेगा. इसकी स्पीड 16Mbps है और इसके तहत अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी मिलती है. 

इसके बाद Rs. 1099 की कीमत वाले प्लान में 40Mbps की स्पीड से 50GB डाटा मिल रहा है साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स भी सुविधा भी मिल रही है. वहीँ Rs. 1299 की कीमत वाले प्लान में 40Mbps की स्पीड से 75GB डाटा मिलता है और इसमें अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलती है. वहीँ Rs. 1499 की कीमत वाले प्लान में 40Mbps की स्पीड से 100GB डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिल रही है. हालाँकि यहाँ एक बात गौर करने वाली हैं. यह कीमतें दिल्ली के लिए हैं, हो सकता है कि आपके शहर में इन प्लान्स की कीमतों में थोड़ा बदलाव हो. आप एयरटेल की साइट पर जाकर इन प्लान्स के बारे में जान सकते हैं. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo