Bharti Airtel की बंडल्ड सर्विस एयरटेल ब्लैक कम्पनी का ARPU ऊपर लेकर जा रही है। एयरटेल ब्लैक ग्राहकों के लिए एक सिंगल बिल में कई सारी सेवाएं लेकर आता है। इसलिए मोबाइल, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड और DTH के लिए कई सारे बिलों का भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन बता दें कि यह सबके लिए नहीं है। एयरटेल ब्लैक के लिए ग्राहकों को भारी रकम का भुगतान करना पड़ता है, भले ही कई सारी सेवाएं शामिल होने के कारण रकम जायज़ है, लेकिन फिर भी हर कोई कनेक्टिविटी सेवाओं के लिए इतनी बड़ी रकम का भुगतान नहीं कर सकता। हालांकि, कुछ प्लांस किफायती सेगमेंट में भी मौजूद हैं। आज हम 10000 रुपए के अंदर आने वाले प्लान के बारे में जानेंगे जो यूजर्स को OTT बेनेफिट्स समेत कई सारी सेवाएं ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें; सस्ते में दमदार फीचर वाला फोन लॉन्च, 6,249 रुपये देकर छा जाओगे, बेहद शानदार है इसका डिजाइन
एयरटेल ब्लैक का 998 रुपए वाला प्लान 1000 रुपए के अंदर एक पॉप्युलर प्लान है। भारती एयरटेल ने इसे एयरटेल ब्लैक के वेब पेज पर बेस्ट सेलर के तौर पर दिखाया है। यह प्लान फाइबर + लैंडलाइन + पोस्टपेड (2 कनेक्शन्स) के साथ आता है।
फाइबर कनेक्शन में यूजर्स को फिक्स्ड-लाइन वॉइस कॉलिंग कनेक्शन के साथ 40 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके बाद पोस्टपेड कनेक्शन्स में दो कनेक्शन्स, 105GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ SMS बेनेफिट्स भी शामिल हैं। इस प्लान के साथ एक रेगुलर SIM और एक एड-ऑन SIM का फायदा भी मिलेगा।
जैसा कि पहले ही बताया गया है, यहाँ ग्राहकों को OTT बेनेफिट्स भी मिलने वाले हैं। इस प्लान के साथ बंडल्ड OTT ऐप्स Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Airtel Xstream ऐप हैं। एयरटेल एक्सट्रीम ऐप के साथ ग्राहकों को 12 से भी अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स के कॉन्टेन्ट का एक्सेस मिलता है जिनमें SonyLIV, Lionsgate Play, Eros Now, HoiChoi, ShemarooMe, Klikk और अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें; Samsung ने अचानक घटाई 6000mAh बैटरी वाले इस 5G फोन की कीमत, अब मिल रहा हजारों रुपए सस्ता
पेमेंट लिंक के जरिए आप अडवांस के तौर पर 3300 रुपए का भुगतान कर सकते हैं, इससे एयरटेल की ओर से फ्री में हार्डवेयर इंस्टॉलेशन करवाया जाएगा। भुगतान की गई अतिरिक्त रकम को भविष्य के बिलों में जोड़ लिया जाएगा।