Airtel ने पेश कर दिया ऐसा प्लान के मात्र 699 रुपये में मिल रहे हैं 1200 रुपये के लाभ, देखें प्लान की डीटेल

Airtel ने पेश कर दिया ऐसा प्लान के मात्र 699 रुपये में मिल रहे हैं 1200 रुपये के लाभ, देखें प्लान की डीटेल
HIGHLIGHTS

टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल ने अपनी एयरटेल ब्लैक सर्विसेज के यूजर्स के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं

अभी अभी लॉन्च किए गए इन दो नए प्लांस की कीमत 699 रुपये और 1,599 रुपये रखी गई है और इसमें एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर, लैंडलाइन और एयरटेल डिजिटल टीवी सेवाओं का लाभ आपको एक साथ मिलता है

प्लांस के साथ आपको कुछ लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्मों का भी फ्री एक्सेस मिलता है। आइए अब जानते है कि आखिर इन प्लांस में आपको क्या मिल रहा है

टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल ने अपनी एयरटेल ब्लैक सर्विसेज के यूजर्स के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं। अभी अभी लॉन्च किए गए इन दो नए प्लांस की कीमत 699 रुपये और 1,599 रुपये रखी गई है और इसमें एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर, लैंडलाइन और एयरटेल डिजिटल टीवी सेवाओं का लाभ आपको एक साथ मिलता है। प्लांस के साथ आपको कुछ लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्मों का भी फ्री एक्सेस मिलता है। आइए अब जानते है कि आखिर इन प्लांस में आपको क्या मिल रहा है, इतना ही इन प्लांस को लेकर आप परेशान रहने वाले हैं या इन प्लांस को लेकर आपकि मौज आएगी, यह सब आप बड़ी ही आसानी से यहाँ नीचे जान सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 6a को किया जा सकता है Google I/O 2022 में पेश, चल रही है प्राइवेट टेस्टिंग

699 रुपये का Airtel Plan 

699 रुपये वाला प्लान अब एयरटेल ब्लैक के ग्राहकों के लिए उपलब्ध सबसे सस्ता ऑप्शन है। पैक में एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर तक पहुंच शामिल है जो लैंडलाइन सेवाओं के साथ 40Mbps इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। इस Airtel Plan में 300 रुपये मूल्य के टीवी चैनल भी शामिल हैं। 699 रुपये का प्लान भी Disney+ Hotstar OTT प्लेटफॉर्म और Airtel Xstream के फ्री एक्सेस के साथ आता है। 

1,599 रुपये का Airtel Plan 

airtel black two new plan

कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया 1,599 रुपये का प्लान ग्राहकों के लिए उपलब्ध प्रीमियम ऑप्शन्स में से एक है। यह प्लान 300Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर कनेक्शन प्रदान करता है। यह प्लान 350 रुपये मूल्य के टीवी चैनलों के साथ नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के अलावा डिज़नी+ हॉटस्टार का एक्सेस भी फ्री में मिलता है। 

यह भी पढ़ें: 18 मई को भारत में लॉन्च होगी Vivo X80 series, मिल सकते हैं ये स्पेक्स

Airtel के कुछ अन्य कुछ धांसू प्लान 

आपको जानकारी के लिए बता डेटे है कि दो नए लॉन्च किए गए प्लांस के बावजूद, कंपनी की ओर से सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान 2,099 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है। 2,099 रुपये के प्लान में पोस्टपेड सेवा, एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर और एयरटेल डिजिटल टीवी का एक्सेस मिलता है। यह प्लान 200Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ फाइबर सेवाएं प्रदान करता है। इसमें एक पोस्टपेड सेवा भी शामिल है जिसमें तीन कनेक्शन शामिल हैं और असीमित वॉयस कॉल के साथ 260GB डेटा प्रदान करता है। 2,099 रुपये के प्लान में 454 रुपये के टीवी चैनल और अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज़नी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: RRR, Beast और Acharya इस दिन होगी OTT पर रिलीज़, जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी उपलब्ध

नोट: Airtel के बेस्ट रिचार्ज प्लांस!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo