भारतीय टेलीकॉम (Telecom) बाजार में एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वीआई (Vi) के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। Airtel (एयरटेल) ने जियो (Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vi) को कड़ी चुनौती देने के लिए कई नए प्रीपेड प्लान बाज़ार में पेश किए गए हैं। हाल ही में कई पुराने डाटा पैक को भी अडपेट किया गया है। हम यहाँ आपको एयरटेल (Airtel) के बेस्ट सेलिंग प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डाटा और फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा प्लान में आपको OTT ऐप का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा। यह भी पढ़ें: Aadhaar से जुड़ी इस सेवा को पाने के लिए देने होंगे केवल 3 रूपये, जानें क्यों लिया UIDAI ने ये फैसला
एयरटेल (Airtel) का यह प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 2GB data और 100SMS ऑफर करता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही डाटा प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। इस रिचार्ज पैक की समय सीमा 56 दिन की है। यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट हो गए हैं मैसेज तो ऐसे पढ़ें, बस करना होगा ये आसान काम
Jio और Vi के इस पैक से होगी कड़ी टक्कर
जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज (prepaid recharge) की वैधता 28 दिन की है जिसमें प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है। यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में 100 SMS के साथ-साथ जियो TV, न्यूज़, क्लाउड, मूवी का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है। यह भी पढ़ें: Rs 100 से कम के रिचार्ज में Jio दे रहा है हर रोज़ 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और ढेरों लाभ
जियो के Rs 444 वाले रिचार्ज में 56 दिनों की अवधि मिलती है और प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा मिलेगा। यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS मिलते हैं और साथ ही यूजर्स जियो TV, न्यूज़, क्लाउड, और मूवी का सब्स्क्रिप्शन का उपयोग कर सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया (Vi) के इस रिचार्ज प्लान में 56 दिनों की वैधता मिलती है और प्लान में प्रतिदिन 4GB डाटा मिलता है। यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा प्लान में 100 SMS, बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, वीआई मूवी और लाइव टीवी का एक्सेस मिलता है। यह भी पढ़ें: Redmi, Realme की होगी छुट्टी, Flipkart ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन
नोट: अन्य रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें