बचे हुए डाटा को अगले बिल साइकिल में ऐड कर सकते हैं
टेलिकॉम बाज़ार में जियो के आने के बाद सभी कम्पनियां अपने यूज़र्स के लिए बेहतर प्लान्स पेश करने लगी हैं और प्रीपेड यूज़र्स को काफी मुनाफा हुआ है। हालांकि, प्रीपेड प्लान में मिलने वाले लाभ के बाद कई पोस्टपेड यूज़र्स ने पोर्ट कर के प्रीपेड यूज़र्स की लिस्ट में इज़ाफा भी किया है। लेकिन अगर बात करें एयरटेल की तो कम्पनी ने अपने पोस्टपेड यूज़र्स को नज़र में रखते हुए कई पोस्टपेड प्लान्स को बेहतर बनाने का प्रयास किया है।
आज हम आपको एयरटेल.इन पर लिस्टेड बेस्ट सेलिंग पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो डाटा, कॉल्स के अलावा अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करते हैं।
सबसे पहले शुरुआत करें एयरटेल के 499 रूपये में आने वाले पोस्टपेड प्लान की तो यह प्लान एक महीने की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में ये बेनेफिट्स मिलते हैं
Rs 499
3G/4G 75GB डाटा रोलओवर सुविधा के साथ
अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स
3 महीने का नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन
एक साल का अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन
ज़ी5 और एयरटेल टीवी का एक्सेस
Rs 749 में आने वाला पोस्टपेड प्लान भी एक महीने के लिए वैलिड है। इस प्लान में ये बेनेफिट्स मिलते हैं
Rs 749
2 फैमिली ऐड-ऑन कनेक्शंस
3G/4G 125GB डाटा रोलओवर सुविधा के साथ
अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स
3 महीने का नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन
एक साल का अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन
ज़ी5 और एयरटेल टीवी का एक्सेस
अगला प्लान Rs 999 की कीमत में आने वाला यह प्लान भी एक महीने के रेंटल पर एक्सेस किया जा सकता है। इस प्लान में ये बेनेफिट्स मिलते हैं
Rs 999
4 फैमिली ऐड-ऑन कनेक्शंस
3G/4G 150GB डाटा रोलओवर सुविधा के साथ
अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स
3 महीने का नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन
एक साल का अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन
ज़ी5 और एयरटेल टीवी का एक्सेस
बेस्ट पोस्टपेड सेलिंग प्लान्स में चौथा प्लान Rs 1599 की कीमत में आता है और एक महीने के लिए इस प्लान में भी अनलिमिटेड डाटा आदि का उपयोग कर सकते हैं
Rs 1599
1 फैमिली ऐड-ऑन कनेक्शंस
3G/4G अनलिमिटेड डाटा
अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स
3 महीने का नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन
एक साल का अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन
200 ISD मिनट्स
ज़ी5 और एयरटेल टीवी का एक्सेस
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!