Jio-Vi को कड़ी टक्कर देने Airtel लाया धांसू Recharge Plan, कम दाम में ज्यादा फायदा

Jio-Vi को कड़ी टक्कर देने Airtel लाया धांसू Recharge Plan, कम दाम में ज्यादा फायदा
HIGHLIGHTS

भारती (Bharti) एयरटेल (Airtel) पूरे भारत में उपयोगकर्ताओं को कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) प्रदान करता है।

टेल्को को वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) और रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के साथ तुलना करने पर बहुत प्रतिस्पर्धी प्लांस (Plans) प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

इसलिए बुनियादी लाभों के साथ-साथ, दूरसंचार ऑपरेटर अतिरिक्त लाभों को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

भारती (Bharti) एयरटेल (Airtel) पूरे भारत में उपयोगकर्ताओं को कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) प्रदान करता है। टेल्को को वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) और रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के साथ तुलना करने पर बहुत प्रतिस्पर्धी प्लांस (Plans) प्रदान करने के लिए जाना जाता है। आज, उपयोगकर्ता प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) के साथ पेश किए जाने वाले अतिरिक्त लाभों पर पूरा ध्यान देते हैं। इसलिए बुनियादी लाभों के साथ-साथ, दूरसंचार ऑपरेटर अतिरिक्त लाभों को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट

अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता देते हैं, एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) भारती (Bharti) एयरटेल (Airtel) द्वारा पेश किया जाने वाला एक लाभ कार्यक्रम है। यह टेल्को के अनलिमिटेड प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ रिचार्ज करने वाले प्रत्येक ग्राहक के लिए उपलब्ध होता है। एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) के अंदर, उपयोगकर्ता अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल इडिशन का मुफ्त लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर इस ऑफर का लाभ आप कैसे उठाया सकते हैं, साथ ही इस एयरटेल (Airtel) ऑफर में आपको क्या क्या लाभ मिल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया

Amazon Prime Video Mobile Edition Airtel की ओर से फ्री 

यहाँ आपको बता देते है कि टेलीकॉमटॉक की ओर से इस जानकारी को सामने रखा गया है, और इस जानकारी के अनुसार, Amazon Prime Video Mobile Edition केवल एक स्मार्टफोन पर काम करता है। भारती (Bharti) एयरटेल (Airtel) के लगभग सभी प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल इडिशन की मुफ्त सदस्यता के साथ आते हैं। ध्यान दें कि टेल्को द्वारा उपयोगकर्ताओं को दी जाने वाली मुफ्त सदस्यता केवल 1 महीने के लिए ही वैलिड है। हालाँकि, एक प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) ऐसा भी है जिसके साथ उपयोगकर्ता मुफ्त अमेज़न प्राइम वीडियो सदस्यता प्राप्त करने के हकदार हैं। अब यह प्लान (Plan) ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म की नियमित सदस्यता प्रदान करता है। 

इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

यह प्लान (Plan) 349 रुपये में आता है। इसके अलावा यह 28 दिनों की छोटी वैलिडिटी के साथ आता है और यूजर्स को रोजाना 2.5GB डेटा ऑफर करता है। Amazon Prime Video Mobile Edition को स्टैंडअलोन सब्सक्रिप्शन की तरह नहीं खरीदा जा सकता है। यह केवल Amazon के बाहरी भागीदारों के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को पेश किया जाता है। भारत के मामले में वह भागीदार भारती (Bharti) एयरटेल (Airtel) है। दुनिया भर में पहली बार मोबाइल-ओनली प्लान (Plan) लॉन्च करने के लिए अमेज़न ने जनवरी में एयरटेल (Airtel) के साथ साझेदारी की थी। 

यह भी पढ़ें: BSNL जल्द ही Airtel-Jio और Vodafone Idea पर करने वाला है कड़ा प्रहार, देखें क्या है रणनीति

नोट: रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo