अगर आप Airtel ग्राहक हैं तो जल्दी करें ये रिचार्ज, कंपनी दे रही है 4 लाख तक का फायदा और ढेरों बेनिफ़िट
EPFO अकाउंट पर 7 लाख का इंश्योरेंस भी है शामिल
Airtel अपने ग्राहकों को दे रहा है यह तगड़ा ऑफर
चलिए जानते हैं एयरटेल के बेस्ट रीचार्ज प्लान के बारे में
Airtel (एयरटेल) ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी आपको 4 लाख रूपये का फायदा दे रही है जिसके लिए आपको केवल Rs 279 खर्च करने होंगे। दरअसल, एयरटेल (Airtel) आपको Rs 279 वाले रिचार्ज प्लान पर टर्म लाइफ इंश्योरेंस (Airtel Term Life Insurance) फ्री में ऑफर कर रही है। इसके अलावा भी कई ऐसी सरकारी-गैर सरकारी कंपनियां हैं जो आपको फ्री में जीवन बीमा या स्वास्थ्य बीमा देती है। चलिए जानते हैं एयरटेल के इस रीचार्ज के साथ मिल रहे बेनेफिट्स के बारे में… यह भी पढ़ें: JioPhone Next Launch: भारत में टला जियो के सस्ते 4G फोन का लॉन्च, अब इस दिन हो सकता है लॉन्च
Airtel का फ्री 4 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस
एयरटेल (Airtel) अपने दो प्रीपेड रीचार्ज के साथ फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस (free term life insurance) करती है। कंपनी Rs 279 और Rs 179 वाले रीचार्ज प्लान में ये लाभ देती है। Rs 279 वाल प्लान के अन्य बेनेफिट्स के साथ Rs 4 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है। जबकि Rs 179 वाले प्रीपेड रीचार्ज (prepaid recharge) पर Rs 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। यह भी पढ़ें: India के मार्किट में ग़दर मचाने आ रहा है Xiaomi 11 Lite 5G NE, महीने है लॉन्च, देखें डिटेल्स
जनधन अकाउंट पर बीमा
प्लान में जनधन योजना के तहत खुले बैंक अकाउंट के साथ मिलने वाले रुपे डेबिट कार्ड पर Rs 30 हज़ार का जीवन बीमा और दो लाख रुपे का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर करता है। यह भी पढ़ें: Realme X7 Max 5G की कीमत में हुई 6000 रूपए की बड़ी कटौती, लेकिन जल्दी करें समय है लिमिटेड
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) देता है फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड पर 2 लाख रूपये का फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस देता है। इसके साथ ही आपको कई अन्य लाभ भी मिलते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL IPTV Service: क्या है BSNL की यह सेवा और कैसे करती है काम, देखें डिटेल में
EPFO (ईपीएफओ) देता है 7 लाख रूपये का इंश्योरेंस कवर
EPFO मेंबर्स को इंश्योरेंस कवर की भी सुविधा एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI Insurance cover) के तहत मिलती है। स्कीम में नॉमिनी को मैक्सिमम Rs 7 लाख का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है। यह भी पढ़ें: Vi ने मार्किट में चलाई ऐसे आंधी, तिनके की तरह उड़ गए एयरटेल-जियो, देखें प्लान्स डिटेल में
LPG पर 50 लाख का बीमा
LPG (एलपीजी) कनेक्शन के साथ भी ग्राहक को पर्सनल एक्सीडेंट कवर दिया जाता है. इसके तहत 50 लाख रुपये तक का बीमा LPG सिलेंडर से गैस लीकेज या ब्लास्ट के चलते दुर्भाग्यवश हादसा होने की स्थिति में आर्थिक मदद के तौर पर दिया जाता है। यह भी पढ़ें: DSLR भी Samsung के 576MP कैमरा सेंसर के आगे भरेंगे पानी, स्मार्टफोन की परिभाषा ही बदल देगा सैमसंग
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile