Airtel ने लिया Jio और Vi को टक्कर देने का फैसला, बड़ी ही शांति से पेश किया अपना धमाकेदार प्लान
Airtel ने Rs 666 में पेश किया नया प्लान
प्रतिदिन 1.5GB डाटा ऑफर करता है एयरटेल अपने इस रिचार्ज में
जानिए Airtel, Vi या Jio में कौन दे रहा है बढ़िया बेनिफ़िट
एयरटेल (Airtel) ने कुछ दिन पहले ही अपने प्लान महंगे किए हैं और अब बड़ी ही शांति से एक नया प्लान भी पेश कर दिया है जिसकी कीमत Rs 666 रखी गई है जो अधिक वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ऑफर करता है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) का Rs 666 वाला प्लान कई अन्य बेनिफ़िट के साथ आता है। चलिए जानते हैं एयरटेल (Airtel) के इन प्लान्स के बारे में…
यह भी पढ़ें: 15 हज़ार में Tecno ने लॉन्च किया धाकड़ फोन, इस तकनीक से रैम बढ़ा कर मिलेगी फास्ट परफॉर्मेंस
Airtel का Rs 666 वाला नया प्लान
Telecomtalk की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल (Airtel) Rs 666 में 77 दिनों की वैधता ऑफर करता है। इस प्लान में यूजर्स को एयरटेल थैंक्स बेनिफ़िट के सहत हर रोज़ 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा, प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनेफिट्स में एक महीने के लिए अमेजन प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन का फ्री एक्सेस, शॉ अकेडमी के साथ फ्री कोर्स, फास्टैग लेनदेन पर 100 रुपये कैशबैक, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का लाभ शामिल है।
यह भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs Vi के सबसे सस्ते और लंबे दिनों तक चलने वाले प्लांस, जानें अपने लिए सबसे सस्ता विकल्प
Jio का 666 रुपये वाला Plan
Jio के Rs 666 वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में 84 दिन की वैधता मिल रही है। प्लान में कुल 126GB डाटा मिल रहा है। आप इस प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं। डेली डाटा (daily data limit) लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाती है। प्लान में जियो ऐप्स (Jio Apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Airtel Rs 719 Vs Jio Rs 719: अधिक डाटा या अमेज़न प्राइम का फ्री एक्सेस, किसे चुनेंगे आप
Vodafone-Idea का 666 रुपये वाला Plan
वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) के Rs 666 वाले प्लान में 77 दिन की वैधता मिलती है। प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, यूजर्स को बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डाटा रोलओवर और डाटा डिलाइट ऑफर भी मिलता है।
नोट: जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!