यह पैक पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहकों के लिए पेश किया गया है.
भारती एयरटेल ने आज बाज़ार में अपना नया इंटरनेशनल रोमिंग पैक पेश किया है. यह नया पैक पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए पेश किया गया है. इस पैक के तहत फ्री इनकमिंग कॉल्स, फ्री टेक्स्ट्स और कुछ डाटा लाभ मिल रहे हैं. इसके तहत कुछ फ्री इंडिया कालिंग मिनट भी मिल रहे हैं.
इसके तहत कॉल चार्ज को काफी कम रखा गया है, ऐसा कंपनी ने दावा किया है. इसके तहत इंडिया में कॉल करने पर Rs. 3 प्रति मिनट के हिसाब से भुगतान करना होगा. इसके तहत इंटरनेशनल रोमिंग डाटा के लिए Rs. 3 प्रति MB के हिसाब से देने होंगे. इसके तहत यूजर्स ईमेल, सोशल मीडिया और वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं. इसके एक दिन के पैक की कीमत लगभग $10 से शुरू होती है और इसके 30 दिन के पैक की कीमत लगभग $75 से शुरू होती है.
यह इंटरनेशनल रोमिंग पैक लोकप्रिय ग्लोबल डेस्टिनेशन जैसे- अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा जैसे देशों को ध्यान में रख कर पेश किया गया है. इस पैक की वैधता एक दिन से लेकर 30 दिन तक हो सकती है. इस पैक को एयरटेल की वेबसाइट, माईएयरटेल ऐप, USSD और कस्टमर कांटेक्ट सेंटर्स के जरिये एक्टिव किया जा सकता है.