एयरटेल ने पेश किया नया रिचार्ज, कीमत Rs 198
एयरटेल के नए Rs 198 के रिचार्ज में प्रतिदिन 1GB 4G डाटा मिलेगा जिसके वैधता 28 दिनों की है लेल्किन इस रिचार्ज में कॉल्स बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं. अभी यह रिचार्ज केवल आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सर्किल के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है.
एयरटेल ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है जो खासतौर से आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सर्किल के सब्सक्राइबर्स के लिए मान्य है. Rs 198 के रिचार्ज में प्रतिदिन 1GB 4G मिल रहा है जिसकी वैधता 28 दिनों की है. अभी यह रिचार्ज एयरटेल की वेबसाइट पर नहीं उपलब्ध है लेकिन माय एयरटेल ऐप के ‘बेस्ट ऑफर्स फॉर यू’ वाले सेक्शन में यह रिचार्ज कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
यह ध्यान देने योग्य बात है कि Rs 198 के रिचार्ज में प्रतिदिन 1GB 4G डाटा के साथ फ्री वोइस कॉल्स नहीं मिल रही हैं. यह रिचार्ज एयरटेल के Rs 199 के प्रीपेड रिचार्ज से अलग है, जो 1GB 4G/3G डाटा और अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स ऑफर करता है और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है तथा इस प्लान के अंतर्गत यूज़र्स प्रतिदिन 250 मिनट्स या प्रति सप्ताह 1000 का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान में 1GB डाटा मिल रहा है जो प्लान की वैधता तक रहेगा.
एयरटेल ने हाल ही में Rs 448 का एक नया रिचार्ज पेश किया था जो ख़ासतौर से प्रीपेड ग्राहकों के लिए है. इस प्लान में प्रतिदिन 1GB 3G/4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं और इसके अंतर्गत ग्राहक प्रतिदिन 250 मिनट्स या प्रतिदिन 1000 मिनट्स इस्तेमाल कर सकते हैं.