देश के दो बड़े टेलीकॉम प्रदाता नेटवर्क भारती एयरटेल और वोडाफ़ोन अपने नेटवर्क को और बढ़िया करने के साथ साथ अपने इंटरनेट की स्पीड को भी दुरुस्त करने में लग गए हैं.
देश के दो बड़े टेलीकॉम प्रदाता नेटवर्क भारती एयरटेल और वोडाफ़ोन अपने नेटवर्क को और बढ़िया करने के साथ साथ अपने इंटरनेट की स्पीड को भी दुरुस्त करने में लग गए हैं.
इसके लिए दोनों ने नेटवर्किंग फर्म Juniper और Cisco को इसके लिए एक नया कॉन्ट्रैक्ट भी दिया है, और अब कहा जा रहा है कि ये दोनों कंपनी इस काम को जल्द ही अंजाम तक पहुंचा देंगी. इसके साथ ही अगर बात करें रिलायंस जिओ को तो कहा जा रहा है कि 2016 के अंत से पहले ही ये सेवा लॉन्च की जायेगी. यह एक 4G सेवा है जिसे सारे देश में लॉन्च किया जाने वाला है.
इसके अलावा बता दें कि रिलायंस ने अपने LYF ब्रांड स्मार्टफोंस में दामों में भारी गिरावट की है. एक बड़े मीडिया ग्रुप के अनुसार, रिलायंस ने अपने LYF स्मार्टफोंस के दामों में भारी गिरावट की है, और यह नई कीमतें सभी डीलर्स को मंगलवार से लागू करने को कहा गया है. रिलायंस का LYF वाटर 2 स्मार्टफ़ोन अब महज Rs. 9,499 में मिल रहा है इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में लगभग Rs. 4,000 की गिरावट की गई है बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन Rs. 13,499 में लॉन्च किया गया था.