भारती एयरटेल और वोडाफोन ने अपने-अपने मिनिमम प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पेश कर दिए हैं जो 28 दिनों की वैधता के साथ आए हैं और ये वैधता समाप्त होने के बाद यूज़र्स फ्री इनकमिंग कॉल्स का लाभ नहीं उठा पाएंगे। आपको इन दोनों ही कम्पनियों की ओर से मैसेज प्राप्त होंगे जिसमें बताया गया है कि अब अपने प्रीपेड कनेक्शंस को एक्टिव रखने के लिए इन रिचार्ज प्लान्स में से कोई एक रिचार्ज कराना होगा जिससे आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस बना रहे।
एयरटेल और वोडाफोन सब्सक्राइबर्स को न्यूनतम Rs. 35 के प्लान से रिचार्ज करना होगा जिससे वो यूज़र्स इनकमिंग कॉल्स का लाभ उठा पाएंगे और 28 दिनों की ये वैधता पूरी होंगे के बाद यूज़र्स इनकमिंग कॉल्स का लाभ नहीं उठा सकते हैं। ऐसा ही एयरटेल और वोडाफोन के Rs. 65 और Rs. 95 प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के स्थ है जो समान वैधता के साथ कुछ बेहतर लाभ ऑफर करते हैं।
अब एयरटेल ने अपना एक और नया न्यूनतम प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है जो Rs. 23 की कीमत में आता है और इसकी वैधता भी 28 दिनों की है। एयरटेल के इस प्लान से वोडाफोन को कड़ी टक्कर मिल सकती है। हम एयरटेल और वोडाफोन के न्यूनतम प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की तुलना कर रहे हैं जिससे जाना जा सके कि कौन-सी कम्पनी अधिक बेहतर प्लान पेश कर रही है।
एयरटेल और वोडाफोन के Rs. 35, Rs. 65 और Rs. 95 के न्यूनतम प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स समान लाभ ऑफर करते हैं और अगर बात करें Rs. 35 की कीमत में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की तो यह Rs. 26 का टॉक टाइम, 100MB डाटा ऑफर करता है और इस प्लान में और लोकल और STD कॉल 1 पैसा प्रति सेकंड हो जाती है।
एयरटेल और वोडाफोन के Rs. 65 और Rs. 95 प्रीपेड प्लान्स में Rs. 55 और Rs. 95 का टॉक टाइम मिल रहा है और इन प्लान्स में कॉल दर क्रमश: 1 पैसा प्रति सेकंड और 30 पैसा प्रति मिनट हो जाती हैं। Rs. 95 के न्यूनतम प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को 500MB डाटा भी मिल रहा है।