digit zero1 awards

Airtel और Vi एक ही कीमत के रिचार्ज में ऑफर कर रहे हैं अलग-अलग बेनिफ़िट

Airtel और Vi एक ही कीमत के रिचार्ज में ऑफर कर रहे हैं अलग-अलग बेनिफ़िट
HIGHLIGHTS

Rs 839 के प्रीपेड प्लान में मिल रहे हैं ये लाभ

जानें क्या है Vodafone idea और Airtel के प्लांस में अंतर

टैरिफ बढ्ने से पहले इन प्लांस की कीमत थी Rs 700 के करीब

टेलीकॉम ऑपरेटर्स फिर चाहे, एयरटेल हो या जियो या वोडाफोन, सभी ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हालांकि, अब भी ऐसे कई प्लांस (plans) हैं जो कम से कम कीमत में बढ़िया बेनिफ़िट ऑफर करते हैं। वोडाफ़ोन आइडिया (vodafone idea) और एयरटेल (airtel) दोनों ही Rs 839 के प्रीपेड प्लान में बढ़िया लाभ ऑफर करते हैं। दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर करती हैं। टैरिफ बढ्ने से पहले इन प्रीपेड प्लांस (prepaid plan) की कीमत Rs 700 थी। कंपनी के इन प्रीपेड प्लांस की वैधता 84 दिन है।

यह भी पढ़ें: Plan एक फायदे अनेक! BSNL के इस प्लान उठा के पटक दिए सारे रिचार्ज, डेली ऑफर करता है 5GB डेटा

प्लान में मिलने वाले लाभ

वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) और एयरटेल (Airtel) दोनों ही ऑपरेटर के प्लान में ग्राहकों को कुल 168GB डाटा मिल रहा है। हालांकि, डाटा हर रोज़ 2GB लिमिट के हिसाब से मिलता है। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉल्लिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है।

एयरटेल (Airtel) दे रहा है ये एक्सट्रा लाभ

airtel

इसके अलावा, प्लांस में अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं। एयरटेल (Airtel) यूजर्स को 839 रूपये के प्लान में एयरटेल थैंक्स का लाभ देता है। इसके अलावा, ग्राहकों को अमेज़न प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन (Amazon Prime Video Mobile Edition), विंक म्यूज़िक, फास्टैग कैशबैक, शॉ अकैडमी, एयरटेल एक्सट्रीम और अन्य का एक महीने का फ्री ट्रायल मिलता है।

यह भी पढ़ें: BSNL ने मचाया धमाल, फ्री में मिलेगी 4G सिम जानें कब तक है ऑफर

Vodafone idea ग्राहकों को मिलते हैं ये लाभ

vodafone idea

अब बात करें वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) की तो प्लान में ग्राहकों को बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डाटा रोलओवर और डाटा डिलाइट जैसे एडिशनल बेनिफ़िट मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में Vi मूवीज़ एंड TV क्लैसिक बंडल का सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है। बताते चलें कि डाटा डिलाइट का नया ऑफर भी शामिल है जिसके तहत यूजर्स को हर महीने 2GB अतिरिक्त डाटा मिलता है। इसका उपयोग महीने में दो बार प्रतिदिन 1GB के हिसाब से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में दो दिन में शुरू होगी OnePlus के नए फ्लैगशिप फोन की सेल

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo