देश में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाली दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल और आइडिया ने अपनी पोस्ट पेड सेवाओं के दामों में लगभग 20 फीसदी का इजाफा कर दिया है. अब ग्राहकों को उसी डाटा के लिए लगभग 20 फीसदी ज्यादा भुगतान करना होगा. बता दें कि यह वृद्धि दिल्ली में हुई है.
कुछ समय पहले भी एक खबर सामने आई थी कि तीन बड़ी कंपनियों ने अपने 2G और 3G की प्रीपेड दरों में लगभग 47 फीसदी तक की वृद्धि की थी. और अब यह खबर सामने आई है. जो पोस्ट पेड ग्राहकों के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती है. बता दें कि कुछ समय पहले भी यह देखने को मिला था जब आइडिया सेल्युलर के बाद भारती एयरटेल ने भी देशभर में प्रीपेड कंस्यूमर्स को बेचे जाने वाले 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट पैक की कीमतें बढ़ा दी हैं. इसके साथ ही कंपनी ने कहा था कि अगर कोई ऑनलाइन माध्यम से रिचार्ज करता है तो उसे पैसों में थोड़ी रियायत दी जायेगी. पर अब कंपनी ने यह रियायत देना भी बंद कर दिया है. अब चाहे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से इंटरनेट पैक लें उनकी कीमत बराबर ही होगी. आपको इनके लिए किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं दी जायेगी. पैसे पूरे देने होंगे और अब तो कीमत बढ़ भी गई हैं. यहाँ जानें दामों के बीच तुलना.
कुछ मीडिया खबरों और कंपनी के नजदीकी सूत्रों से सामने आया है कि कंपनी ने करीब 10 इंटरनेट पैक की कीमत बढ़ा दी है. अब तक कम्पनी ऑनलाइन रीचार्ज पर 30 दिन वैधता के साथ 199 रुपये में 2G स्पीड पर 2जीबी डेटा देती थी, जिसे अब 28 दिन की वैधता के साथ 1.25 GB कर दिया गया है. तो साफ़ हो जाता है कि इसकी कीमत में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है. इसके साथ ही भारती एयरटेल अब 28 दिन की वैधता के साथ एक 3GB 3जी डाटा 255 रुपये में देगी, अब तक हमें यह डाटा 30 दिन की वैधता के साथ 249 रुपये में मिलता था. अब कहा जा सकता है कि एयरटेल और आईडिया नेटवर्क्स का इन्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं, क्योंकि दामों में बढ़ोत्तरी से उनकी जेब पर काफी असर पड़ने वाला है, जहां अब तक उन्हें कम पैसा खर्च करना पड़ता था और ज्यादा लाग मिलता था, वहीँ अब उन्हें पैसा तो ज्यादा खर्च करना होगा परन्तु लाभ काफी कम हो गया है. हमने इससे पहले देखा था कि आईडिया सेलुलर ने भी अपने डाटा पैक के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी थी, और अब भारती एयरटेल भी चल पड़ा है. और उसने भी अपने डाटा पैक के दामों में काफी बढ़ोत्तरी कर दी है. अब देखना है कि आखिर उपभोगताओं का क्या रिएक्शन होगा. आईडिया के बढे दामों में बारे में आप यहाँ पूरी तरह से पढ़ सकते हैं.
इस बार बढें दामों को इस तरह से समझा जा सकता है अब दिल्ली के इन दोनों कंपनियों के पोस्ट पेड यूजर्स को अगर वह 1GB का 3G डाटा खर्च करते हैं तो उन्हें 300 रुपये खर्च करने होंगे. बता दें कि अभी तक आपको लगभग 250 रुपये खर्च करने होते थे. यानी लगभग 50 रुपये आपको ज्यादा देने होंगे.