एयरटेल 99 रूपये के प्रीपेड प्लान में अब दे रहा है प्रतिदिन 2GB डाटा

Updated on 16-Jun-2018
HIGHLIGHTS

यह प्लान जियो के 98 रूपये के प्लान के समान है जिसमें प्रतिदिन 2GB 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 300 SMS 28 दिनों के लिए मिलते हैं।

जियो के टेलीकॉम मार्किट में एंट्री करने के बाद सभी कपंनियां नए ऑफर्स लाकर अपने ग्राहकों को लुभाने पर लगी हुई हैं, और अब बात करें जियो के डबल धमाका ऑफर की तो जियो को टक्कर देने के लिए  भी एयरटेल यूज़र्स नए प्लान के इंतज़ार में हैं। हालांकि, एयरटेल ने अपने 99 रूपये के प्रीपेड प्लान को रिवाइज़ कर दिया है। इस प्लान को कम्पनी ने कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए बदला है और यह प्लान जियो के 98 रुपए के प्रीपेड प्लान को टक्कर देगा। एयरटेल अब इस प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, और  100 SMS मिल दे रहा है। यह प्लान रिचार्ज करने की तारीख के बाद 28 दिनों तक मान्य है। यह प्लान जियो के 98 रूपये के प्लान के समान है जिसमें प्रतिदिन 2GB 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 300 SMS 28 दिनों के लिए मिलते हैं।
 
SMS की बात करें तो जियो के इस प्लान में कुछ वैधता के लिए केवल 300 SMS मिलते हैं जबकि एयरटेल प्रतिदिन 100 SMS दे रहा है जिससे कुल वैधता में यूज़र्स को 2800 SMS  का लाभ मिल रहा है। इस महीने से पहले एयरटेल ने अपने 149 रूपये के प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा, और 399 रूपये के प्लान में 2.4GB डाटा ऑफर करना शुरू किया था। जियो के 149 रूपये के प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है जिसकी वैधता 28 दिनों की है।

जियो डबल धमाका ऑफर के तहत इस ऑफर के तहत यूज़र्स को एक निश्चित समय के लिए हर एक प्रीपेड प्लान पर प्रतिदिन अतिरिक्त 1.5GB डाटा मिलेगा। चुनिंदा सब्सक्राइबर्स के लिए कोई ऑफर लाने के बजाए कंपनी ने सभी प्रीपेड ग्राहकों को यह ऑफर दिया है। इस नए ऑफर के साथ जियों 4G डाटा की प्रति GB दर को Rs 1.77 पर ले आया है, जो कि अब तक की सबसे कम दर है। रिलायंस जियो के 149 रूपये के एंट्री-लेवल प्लान में 28 दिनों के लिए 3GB डाटा मिल रहा है, जिससे 1GB की कीमत मात्र Rs 1.77 हो जाती है।  हालांकि, जियो का यह ऑफर केवल 12 जून से 30 जून तक के लिए मान्य है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :