सूत्रों ने कहा कि भारती एयरटेल और उसकी फिनिश टेलीकॉम गियर निर्माता नोकिया ने लोअर परेल में मुंबई के फीनिक्स मॉल में अपने 5G फील्ड ट्रायल नेटवर्क को चालू कर दिया है और जल्द ही कोलकाता में भी इसी तरह की टेस्टिंग को अंजाम दिया जाने वाला है।
सुनील मित्तल की अगुवाई वाली टेलीकॉम कंपनी नोकिया के 5जी गियर का इस्तेमाल कर 3500 मेगाहर्ट्ज बैंड में ट्रायल कर रही है। सूत्रों ने कहा कि परीक्षणों ने अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ 1 जीबीपीएस से अधिक की गति प्रदान की है। इस बात की जानकारी नोकिया इंडिया के एक स्पोकपर्सन की ओर से सामने आई है, ऐसा भी कह सकते हैं कि इस बात की पुष्टि नोकिया की ओर से ही की गई है।
दूरसंचार विभाग/ टेलीकॉम डिपार्टमेंट (डीओटी) ने हाल ही में एयरटेल को 3500 मेगाहर्ट्ज, 28 गीगाहर्ट्ज और 700 मेगाहर्ट्ज में दिल्ली/एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 5जी ट्रायल स्पेक्ट्रम आवंटित किया था ताकि अगली पीढ़ी के फास्ट वायरलेस ब्रॉडबैंड तकनीक पर भारत-प्रासंगिक उपयोग के को बड़े पैमाने पर बढ़ाया जा सके। विभाग ने इसी बैंड में जियो और वोडाफोन आइडिया को भी स्पेक्ट्रम आवंटित किया था।
https://twitter.com/DanishKh4n/status/1414492982691045379?ref_src=twsrc%5Etfw
इस साल की शुरुआत में, एयरटेल 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम का उपयोग करके हैदराबाद में एक लाइव नेटवर्क पर 5G का परीक्षण करने वाला भारत का पहला टेल्को बन गया। पर्याप्त स्पेक्ट्रम की उपलब्धता के तुरंत बाद एयरटेल का नेटवर्क देश में वाणिज्यिक 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार है।
भारत में स्टेबल 5G नेटवर्क के रोल आउट होने में बस कुछ महीने और बचे हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को भारत में 5G ट्रायल की अनुमति दे दी है। एयरटेल ने हाल ही में 5G नेटवर्क स्पीड को गुड़गाँव के साइबर हब में टेस्ट किया था। कंपनी ने अपने 5G अन्य नेटवर्क ट्रायल को 3500 MHz बैंड में ऑपरेट किया था जिसे DoT की मंजूरी दी गई थी।
अब नई रिपोर्ट से पता चला है कि जियो ने मुंबई में अपने 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू कर दी है। एक ET Telecom रिपोर्ट में बताया गया है कि मुकेश अंबानी की कंपनी मुंबई में 5G ट्रायल के लिए स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर के साथ मिड और mm-वेव बैंड का उपयोग कर रहा है। चलिए जानते हैं मुंबई में रिलायंस जियो 5G नेटवर्क टेस्ट के बारे में…
रिलायंस जियो ने मुंबई में 5G टेस्ट ट्रायल शुरू कर दिया है। इससे पहले एयरटेल ने गुड़गाँव में 5G नेटवर्क ट्रायल संचालित किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, जियो मिड और mm-वेव बैंड का उपयोग कर रहा है। कंपनी ने ट्रायल के लिए अपने 5G गियर को तैयार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अन्य 5G वेंडर जैसे Ericsson, Nokia, Samsung आदि से बातचीत कर रहा है जिससे अन्य शहरों में 5G ट्रायल शुरू किया जा सके। जियो पहले भी दिल्ली, मुंबई, गुजरात और हैदराबाद में ट्रायल के लिए आवेदन कर चुका है।