इस जगह भी आया Airtel 5G! आप अपने फोन में कब और कैसे कर सकेंगे Airtel 5G का इस्तेमाल?

इस जगह भी आया Airtel 5G! आप अपने फोन में कब और कैसे कर सकेंगे Airtel 5G का इस्तेमाल?
HIGHLIGHTS

Airtel ने Pune Airport पर अपनी Airtel 5G सेवा को उपलब्ध करा दिया गया है।

अभी तक 10 शहरों में Airtel 5G मिल रहा था।

हालांकि इस लिस्ट में अब एक नई जगह भी जुड़ गई है।

5G की रेस में सबसे आगे चल रहे Airtel ने अपने Airtel 5G को अब Pune Airport पर भी शुरू कर दिया है। अब Airtel 5G Pune Lohegaon Airtel पर उपलब्ध हो गया है। Maharashtra में Pune Airport ऐसी पहली जगह है, जहां Airtel ने अपने Airtel 5G को उपलब्ध कराया है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप पुणे एयरपोर्ट से कहीं और जाना चाहते हैं तो तो आप अपने वर्तमान प्लान के साथ ही इस जगह Airtel 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस सेवा को Airport पर लगभग सभी जगह उपलब्ध करा दिया गया है। 

नए सिम को खरीदने की कोई जरूरत नहीं है!

एयरटेल ने इस बात को भी सुनिश्चित किया है कि Airtel 4G SIM पर भी एयरटेल 5G का आनंद ले सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको Airtel की ओर से 5G SIM खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। आप बिना सिम अपग्रेड किए इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। अभी कुछ ही दिन पहले Airtel 5G को Bengluru Airport पर भी उपलब्ध कराया गया था। 

किन 11 शहरों में उपलब्ध हो चुका है Airtel 5G!

यहाँ आपको बता देते है कि Airtel 5G को अब 11 शहरों में उपलब्ध करा दिया गया है, इन शहरों में: पुणे, दिल्ली, मुंबई, चन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, पानीपत, गुरुग्राम, सिलीगुड़ी, नागपूर आदि शामिल हैं। 

Airtel 5G पर कैसे कनेक्ट करें!

अगर आपके शहर में Airtel 5G Plus उपलब्ध है, और आप अभी भी एयरटेल 5G का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको बता देते है कि आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आप Airtel 5G को अपने फोन में इस्तेमाल कर पाएंगे। 

  • सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएँ। 
  • यहाँ आपको Mobile Network का चुनाव करना है, या ऐसे ही मिलते जुलते ऑप्शन पर जाना है, अलग अलग फोन्स में यह ऑप्शन अलग अलग नाम से आता है। 
  • अब आपको Airtel SIM का चुनाव करना है, इसके बाद आपको Preferred network type ऑप्शन का चुनाव करना है। 
  • अब यहाँ आपको नेटवर्क ऑप्शन्स में- 3G, 4G और 5G देखने को मिल रहे हैं, यहाँ आपको 5G का चुनाव करना है। 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo