एयरटेल अपने उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए रिचार्ज प्लांस के साथ 4G डेटा वाउचर का भी एक बड़ा गुच्छा प्रदान करता है। रिचार्ज प्लान में उपलब्ध डेटा खत्म होने के बाद इन 4G डेटा वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। एयरटेल के यह डेटा वाउचर 19 रुपये से शुरू होकर 301 रुपये तक जाते हैं। हालांकि, इन प्लान्स में कॉलिंग या SMS जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं। यहां हम आपको Airtel के 5 सबसे सस्ते 4G डेटा वाउचर्स के बारे में बताने वाले हैं…
यह Airtel का सबसे सस्ता 4G डेटा वाउचर है जो आपको 19 रुपये में 1GB डेटा ऑफर कर रहा है। यह वाउचर केवल 1 दिन के लिए वैलिड है। यदि आपको केवल एक दिन के लिए इंटरनेट की आवश्यकता है तो यह वाउचर एक बढ़िया विकल्प होगा।
यह भी पढ़ें: फिर फट गया OnePlus Nord 2, कॉलिंग के दौरान यूजर के हाथ में ही हुआ धमाका
58 रुपये की कीमत वाले Airtel G 4G डेटा वाउचर में आपको 3GB डेटा मिलता है। हालांकि, इस पैक की वैलिडिटी आपके एक्टिव प्लान पर निर्भर करेगी।
यह भी पढ़ें: 12 अप्रैल के लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo F21 Pro 4G और 5G के स्पेक्स, जानें क्या हो सकती है कीमत
98 रुपये में आपको इस रिचार्ज में 5GB डेटा मिलता है। इस वाउचर की वैलिडिटी एक्टिव प्लान पर निर्भर करेगी। हालांकि इसमें आपको Wink Music Premium की फ्री मेंबरशिप मिलती है।
यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड
इस वाउचर में आपको 6GB डेटा मिलेगा। पैक की वैलिडिटी आपके एक्टिव प्लान पर निर्भर करेगी। यह 30 दिनों के लिए विंक म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स और प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन की सदस्यता के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Vi ने Rs 100 की श्रेणी में पेश किए दो सस्ते रिचार्ज, कॉलिंग के साथ ही डाटा बेनिफ़िट भी कर रहे हैं ऑफर
Airtel के सबसे सस्ते 4G वाउचर लिस्ट में यह आखिरी रिचार्ज है। यह 12GB डेटा के साथ आता है और एक्टिव प्लान की वैलिडिटी पर निर्भर करता है। हालांकि, इसमें कोई मुफ्त सदस्यता उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें: 180GB तक डेटा और 3 महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, BSNL ने फिर से चला नया दांव Jio की उड़ गई नींद