भारत में 4G सर्विस को शुरू हुए कई साल हो गए हैं। एयरटेल पहले टेलिकॉम प्रदाताओं में से एक था जिसे भारत में अपनी 4G सर्विस शुरू की थी। कम्पनी ने शुरुआत में चुनिंदा सर्किल में ही अपनी 4G सर्विस शुरू की थी, जिसे बाद में बड़े स्टार पर रोल आउट किया गया। हालांकि, 4G नेटवर्क उतना तेज़ नहीं था जितना कि वडा किया गया था। Reliance Jio ने अधिक तेज़ स्पीड और रिलाएबल 4G LTE नेटवर्क ऑफर कर रहा है जबकि अरिटेल अपने 4G नेटवर्क को बढ़ाने और क्वालिटी सर्विस मुहैया कराने पर लगा है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि एयरटेल ने अपने 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।
एयरटेल ने देश में 10 सर्किल में 900MHz स्पेक्ट्रम को जारी किया है। 900MHz को मौजूदा स्पेक्ट्रम 2300MHz (TD LTE) और 1800MHz (FD LTE) में एड किया जाएगा। इस रोल आउट को शुरुआत में 10 बड़े टेलिकॉम सर्किल में जारी किया जाएगा जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, नार्थ ईस्ट और असम शामिल है।
सभी सर्किल में नए स्पेक्ट्रम को जारी करने में थोड़ा समय लगेगा। मेट्रो सिटीज़ में अन्य सर्किल के मुकाबले नया नेटवर्क पहले आने की उम्मीद है। एयरटेल ने बाकी के सर्किल्स के लिए स्पेक्ट्रम रोलआउट का समय निर्धारित नहीं किया है। संभावना है कि 900MHz बैंड को इस साल के आखिर तक एक्टिव किया जाएगा।
900MHz स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि एयरटेल 4G सब्सक्राइबर्स को इनडोर इन्टनेट कनेक्टिविटी में सुधार मिलेगा। 900MHz बैंड फ़ास्ट 4G इन्टरनेट स्पीड एक्सेस करने वाले यूज़र्स को घर, शॉपिंग मॉल्स और ऑफिस आदि में बढ़िया स्पीड मुहैया कराने में मदद करेगा।
यह रिलायंस जियो के खिलाफ एयरटेल का बड़ा कदम है। जियो इस समय अपने सब्सक्राइबर्स को किफायती दाम में बढ़िया 4G सर्विस उपलब्ध करा रहा है।