भारती एयरटेल ने सिलिगुरी ने अपनी 4G सेवा को शुरू किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि एयरटेल की इस 4G सेवा को पाने वाला उत्तरी बंगाल का पहला कस्बा बना गया है.
एयरटेल ने कहा है कि उसकी इस 4G सेवा के माध्यम से यूजर्स बिना किसी समस्या के HD विडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं, सुपरफ़ास्ट अपलोडिंग कर सकते हैं, साथ ही आप इसके माध्यम से मूवीज भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको इमेजेज और म्यूजिक डाउनलोड का भी ऑप्शन मिल रहा है.
अगर हम इस मुद्दे से हट कर बात करें तो एयरटेल जल्द ही अपने कदम कुछ स्मार्ट डिवाइसेस को लॉन्च करके भी आज़माना चाहता है और वह मोबाइल फोंस के साथ 4G हॉटस्पॉट और डोंगल भी पेश करेगा जो स्मार्ट डिवाइस के रूप में जाने जायेंगे. इसके अलावा एयरटेल का कहना है कि उसकी इस 4G सेवा को उसके यूजर्स 3G के दामों में इस्तेमाल कर पाएंगे.
इससे पहले एयरटेल ने अपने यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया था. आईडिया को देखते हुए एयरटेल ने भी अपने यूजर्स के लिए कम कीमत में 67% अधिक डाटा देने की घोषणा की है, साथ ही बता दें कि एयरटेल ने अपने प्रीपेड मोबाइल डाटा के दामों में भारी कटौती की है.
इस कटौती के तहत अब आपको ज्यादा बढ़िया ऑफर मिलने वाले हैं कि आपको Rs. 655 में 4G/3G पैक में 5GB डाटा मिलने वाला वहीँ अभी तक इस पैसे में आपको महज़ 3GB ही डाटा मिलता था. तो बता दें कि यहाँ आपको लगभग 67% का फायदा होने वाला है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इसके साथ ही अगर दूसरे पैक की बात करें तो Rs.455 में आपको जहां 4G/3G का महज़ 2GB ही डाटा मिलता था वहीँ आपको 3GB का डाटा मिलेगा यानी यहाँ आपको 54% डाटा का फायदा होने वाला है. इसके साथ साथ 2G/3G/4G डाटा पर भी आपको लगभग 48% से ज्यादा ऑफर दे रहा है. वहीँ Rs. 25 के 2G पैक में जहां आपको महज़ 100MB ही डाटा मिलता था वहीँ अब आपको 145MB डाटा मिलेगा. और अगर आप एक दिन वाला 2G पैक जिसकी कीमत महज़ Rs. 5 है इसमें आपको 30MB डाटा मिलता था अब आपको 48% ज्यादा डाटा मिलेगा.
यहाँ आप इन नए ऑफर्स के बारे में जान सकते हैं:
इससे पहले एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए “Happy Hours” की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स 3AM से 5AM के इन-ऐप कॉन्टेंट डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही आपको 50% डाटा पैक भी मिलने वाला है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
एयरटेल ने कहा है कि डेवेलपर्स ने ऐप्स को एयरटेल के “Happy Hours” के साथ आसान स्टेप्स के साथ इंटीग्रेट किया है. यूजर्स इसमें एक API किट के जरिये इंटीग्रेट करके साइनअप कर सकते हैं.
ये सेवा एयरटेल के सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए है. इसके साथ ही बता दें कि अगर आप इस सेवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 50% डाटा भी मिलेगा जो आपको सुबह 6 बजे बाद हमेशा मिलेगा. ये डाटा आपके अकाउंट में अपने आप ही चला जाएगा. इसके साथ ही बता दें कि एयरटेल ने कहा है कि ये सेवा आपको हर रेगुलर डाटा पैक के साथ मिलने वाली है. इसके साथ ही ये नाईट पैक के साथ भी आपको मिलेगी जिससे आप डाटा डबल हो जाएगा. इस सेवा के माध्यम से आप अपने कॉन्टेंट को डाउनलोड करने के लिए शेड्यूल भी कर सकते हैं.
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199
इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप