Airtel अपने पोस्टपेड प्लान्स में बड़े बदलाव कर के टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक बड़ी हलचल ला चुका है। टेलिकॉम ऑपरेटर ने अब अपने पोस्टपेड प्लान्स को पूरी तरह बदल दिया है और अब यूज़र्स को अलग-अलग बेनेफिट्स के साथ अलग-अलग कीमतों में पेश कर रहा है। हालांकि, एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो में केवल यही बदलाव नहीं किया है। कम्पनी ने अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ अमेज़न प्राइम ऑफर को भी पेश किया है और साथ ही कम्पनी ने Airtel 4G हॉटस्पॉट प्लान्स में बदलाव भी किए हैं। पहले 4G हॉटस्पॉट डिवाइस को एक ही बार पेमेंट कर के प्लान खरीदना होता था लेकिन अब यह एयरटेल 4G हॉटस्पॉट बहुत ही किफायती कीमत में रेंटल बेसिस पर उपलब्ध होगा हैं।
4G हॉटस्पॉट की डिमांड को देखते हुए रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने समान कीमतों में एक जैसे प्रोडक्ट्स रिलीज़ किए थे। कुछ महीनों पहले तक Reliance JioFi और Airtel 4G हॉटस्पॉट को खरीदने के लिए Rs 999 देना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। यूज़र्स केवल Rs 399 में Airtel 4G हॉटस्पॉट को खरीद पाएंगे। एयरटेल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Airtel 4G हॉटस्पॉट के लिए सिंगल प्लान भी लिस्टेड किया है जिसकी कीमत Rs 399 रखी गई है। इस प्लान के तहत यूज़र्स प्रति माह 50GB डाटा का उपयोग कर पाएंगे और यह डाटा ख़त्म होने पर इन्टरनेट स्पीड 80 Kbps हो जाएगी।
पहले यूज़र्स को प्लान के अलावा यह डिवाइस खरीदने के लिए Rs 999 देने होते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। यूज़र्स प्रति माह Rs 399 पे कर के Wi-Fi हॉटस्पॉट डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं।
एयरटेल ने Huawei के साथ साझेदारी कर यह डिवाइस तैयार किया है जिसके ज़रिए यूज़र्स कहीं भी Wi-Fi हॉटस्पॉट क्रिएट कर सकते हैं और एक समय में 10 डिवाइसेज़ इससे कनेक्ट कर सकते हैं। डिवाइस में 1,500mAh की बैटरी दी गई है जो छह घंटों तक का बैटरी बैक अप देगी।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!